वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों की वर्दी, अनुशासन और परेड प्रदर्शन की गहन समीक्षा की। एसएसपी ने टर्नआउट को उच्चस्तरीय बनाए रखने के निर्देश दिए।
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों की वर्दी, अनुशासन और परेड प्रदर्शन की गहन समीक्षा की। एसएसपी ने टर्नआउट को उच्चस्तरीय बनाए रखने के निर्देश दिए।
परेड के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर, आदेश कक्ष (ओआर), क्वार्टर गार्ड, आरटीसी/जेटीसी छात्रावास, पुलिस भोजनालय और कैन्टीन का निरीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
एसएसपी ने जेटीसी में प्रशिक्षण ले रहे नव नियुक्त आरक्षियों से मुलाकात कर उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी का सख्ती से पालन करने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया के अनुशासित इस्तेमाल, गोपनीयता और विभागीय निर्देशों का ध्यान रखने की हिदायत दी।
उन्होंने रिक्रूट्स को नियमितता, अनुशासन और समयबद्धता के साथ प्रशिक्षण पूरा करने के लिए प्रेरित किया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस सेवा में उत्कृष्टता और ईमानदारी से काम करना ही सच्ची देशभक्ति है।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम/आरटीसी, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।