एक तरफ पद रिक्तता, दूसरी ओर फायदा- समायोजन के तहत जहां प्राथमिक शिक्षा से शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में भेजने से वहां पद रिक्तता की स्थिति हो जाएगी। दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा में 704 शिक्षक बढ़ जाएंगे। एेसे में शिक्षण स्तर में सुधाार की उम्मीद रहेगी।
सतत् प्रक्रिया का हिस्सा- समायोजन के तहत शिक्षकों को भेजना सतत् प्रक्रिया का हिस्सा है। इसी कड़ी में यह काउंसलिंग होगी। प्राथमिक शिक्षा से शिक्षक कम तो होंगे, लेकिन काउंसलिंग के माध्यम से नए शिक्षक लगने से ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।