
पत्रिका की सराहना, जन समस्याएं उठाने पर जताया आभार
गडरारोड (बाड़मेर). राजस्थान पत्रिका के 66वें स्थापना दिवस पर गडरारोड में बीएसएफ की 142वीं वाहिनी की पोस्ट पर रविवार को समारोह आयोजित किया गया। गडरारोड, खलीफा की बावड़ी, जैसिंधर गांव और बीएसएफ की टीमों ने भाग लिया।
वॉलीबॉल मैच में खलीफा की बावड़ी विजेता एवं बीएसएफ की टीम उप विजेता बनी।
रस्साकसी मैच में भी खलीफा की बावड़ी की टीम विजेता बनी। सभी खिलाडिय़ों को पत्रिका के मेडल प्रदान किए गए। विजेता टीमों को मरुगुंज संस्थान की ओर से ट्रॉफी प्रदान की गई।।
मुख्य अतिथि रावत त्रिभुवन सिंह ने पत्रिका की सराहना करते हुए लगातार बॉर्डर की जन समस्याओं को लेकर समय-समय पर समाधान के प्रयास का आभार जताया। मरूगंज संस्थान के रघुवीरसिंह तामलोर ने बीएसएफ के साथ ग्रामीणों के सौहार्द मैत्री मैच के लिए पत्रिका का आभार जताया।
प्रधान सलमान खान, विकास अधिकारी विक्रम सिंह राजपुरोहित, कंपनी कमांडर सिजु जार्ज, थानाधिकारी ओम प्रकाश चौधरी सहित कई गणमान्य, प्रबुद्ध जन एवं बीएसएफ के जवान मौजूद रहे।
Published on:
07 Mar 2021 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
