scriptगुजरात से पैदल आ रहे लोगों को रोडवेज बसें लेकर आई बाड़मेर, सैकड़ों पहुंचे | Barmer brought roadways buses to the people coming on foot | Patrika News
बाड़मेर

गुजरात से पैदल आ रहे लोगों को रोडवेज बसें लेकर आई बाड़मेर, सैकड़ों पहुंचे

कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण वहां साधन नहीं मिलने पर पैदल ही रवाना हो गए थे
लोग मजदूरी के कारण गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं

बाड़मेरMar 27, 2020 / 10:30 pm

Mahendra Trivedi

पैदल आ रहे लोगों को रोडवेज बसें लेकर आई बाड़मेर, सड़कों पहुंचे

पैदल आ रहे लोगों को रोडवेज बसें लेकर आई बाड़मेर, सड़कों पहुंचे

बाड़मेर. गुजरात से पैदल ही निकल पड़े लोगों को बाड़मेर तक लाने के लिए गुरुवार रात को भेजी गई रोडवेज बसें शुक्रवार को यहां पहुंची। सात बसों में सैकड़ों लोगों को यहां लाया गया। ये लोग मजदूरी के कारण गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण वहां साधन नहीं मिलने पर पैदल ही रवाना हो गए थे। जिला कलक्टर की जानकारी में मामला आने पर रोडवेज की बसों को बाड़मेर जिले की सीमा स्थित गांधव तक भेजा गया था। बसों से यहां आए लोगों की चौहटन चौराहे पर स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया दिया गया। हालांकि कई लोग बिना जांच करवाएं भी प्रवेश कर रहे हंै।
चैक पोस्ट पर लग रही लाइनें
जिले में 17 चैक पोस्ट स्थापित है। यहां अधिकाश चैक पोस्ट पर लंबी लाइनें लग रही है। शहर के चौहटन सर्कल पर स्थापित चैक पोस्ट पर शुक्रवार सुबह लंबी लाइनें लग गई। यहां मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया।

Hindi News / Barmer / गुजरात से पैदल आ रहे लोगों को रोडवेज बसें लेकर आई बाड़मेर, सैकड़ों पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो