
Barmer News: बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र के बिशाला चौकी में पदस्थापित कांस्टेबल की डेंगू के चलते मौत हो गई। कांस्टेबल को चार दिन से बुखार था, लेकिन सामान्य उपचार के बाद ड्यूटी पर ही थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जोधपुर रेफर किया, जहां बीच रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र के बिशाला चौकी में पदस्थापित कांस्टेबल मोहनलाल पंवार नांद गांव में आरोपी को पकड़ने गए थे, जहां अचानक ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई। तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया, लेकिन बीच रास्ते में मौत हो गई। कांस्टेबल की पार्थिव देह पुलिस लाइन लाई गई। जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसपी नरेंद्रसिंह मीना, एएसपी जसाराम बोस, डिप्टी रमेश शर्मा, थानाधिकारी विक्रम चारण मौजूद रहे। इसके बाद पार्थिव देह पैतृक गांव बालेवा पहुंची। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मोहनलाल शिव के बालेवा गांव के निवासी और थे और 2015 में पुलिस में भर्ती हुए। वहीं कांस्टेबल की शादी करीब छह साल पहले हुई थी, उनके तीन साल का एक बेटा है।
Published on:
26 Nov 2024 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
