5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम ट्रेनर का एकतरफा प्यार: महिला डॉक्टर की एडिट फोटो भेज शादी तुड़वाई, ब्लैकमेल कर रुपए लिए, अवैध संबंध का दबाव बनाया

Barmer: महिला डॉक्टर को एकतरफा प्यार में जिम ट्रेनर परेशान कर रहा था। बार-बार फोन कर और अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल भी किया। जब परिवार में विवाह की बात चलती तो वह एडिट की हुई तस्वीरें भेजकर रिश्ता तुड़वा देता था।

2 min read
Google source verification
barmer news

जिम ट्रेनर का एकतरफा प्यार

Barmer News: बाड़मेर महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित एक रेजिडेंट डॉक्टर को प्रताड़ित करने और ब्लैकमेल करने के आरोप में झालावाड़ निवासी एक जिम ट्रेनर जितेंद्र पुत्र भागीरथ (30) को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


बता दें कि महिला थाना प्रभारी मुकनदान ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर ने 10 जून 2025 को मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया गया कि झालावाड़ निवासी युवक फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था।


कॉलेज के समय से जान-पहचान थी


डॉक्टर ने रिपोर्ट में बताया कि वह युवक से कॉलेज के समय जान-पहचान में थी, लेकिन अब उसका उससे कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद युवक बार-बार परेशान कर रहा था। जब परिवार में विवाह या सगाई की बात चलती तो वह एडिट की हुई तस्वीरें भेजकर रिश्ता तुड़वा देता था। एक महीने पूर्व युवक बाड़मेर भी आ गया था और डॉक्टर से मुलाकात कर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया था।

यह भी पढ़ें : कौन था वो कपल? होटल की खिड़की से वायरल हुआ निजी पल, पुलिस ने दी चेतावनी


मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था


20 जून को महिला डॉक्टर का जन्मदिन था। आरोपी झालावाड़ से बाइक पर सवार होकर बाड़मेर पहुंचा और केक लेकर सीधे डॉक्टर के हॉस्टल पहुंच गया। महिला की सूचना पर महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : सवाईमाधोपुर में 8 पैरों वाला कछुआ दिखा ठगे 3 लाख, कछुआ पहचानने के लिए एक नकली डॉक्टर भी आया

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी कई महीनों से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। वह उसके दोस्तों व रिश्तेदारों को भी मैसेज करता था और यह कहता था कि डॉक्टर मेरी है, उसे किसी और की नहीं होने दूंगा। डॉक्टर ने बताया कि कोटा में पढ़ाई के दौरान आरोपी से सामान्य जान-पहचान हुई थी। उस दौरान एक साथ खिंचाई गई तस्वीर के नाम पर आरोपी उसे ब्लैकमेल कर चुका है और 20 हजार रुपए भी ले चुका है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग