
First marriage, then examination and finally in-laws
बाड़मेर. चौहटन शादी के मंडप में सात फेरे लेने के बाद एक दुल्हन ने स्थानीय मालाणी महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पहुंच बीए प्रथमवर्ष की परीक्षा दी। दुल्हन सजधज कर जब वह परीक्षा केन्द्र पहुंची तो गली-मोहल्ले की महिलाएं भी उसे निहारने को उतावली दिखी।
केरनाडा की मंजू गौड़ पुत्री मोहनलाल गौड़ ने बुधवार रात शादी के मंडप में सात फेरे लिए। गुरुवार सवेरे उसकी विदाई होनी थी, लेकिन परीक्षा होने के कारण उसने विदाई रोक पहले परीक्षा दी।
मालाणी महाविद्यालय के निदेशक जगदीश विश्नोई ने बताया कि मंजू गौड़ नियमित छात्रा है, जिसका मालाणी महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र में राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी।
मंजू के भाई चंदनाराम ने बताया कि तीन घंटे तक चली परीक्षा के बाद वापस लौटने पर उसके विदाई की रस्म अदा की जाएगी।
ये भी पढ़े...
दसवीं की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ, उत्साह से शामिल हुए परीक्षार्थी
- शिक्षा विभाग संयुक्त निदेशक ने केन्द्रों का निरीक्षण किया
बालोतरा. नगर व क्षेत्र में गुरुवार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा प्रारंभ हुई। इसमें बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
सुबह 8.30 बजे से हुई परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थीछात्र-छात्राएं शामिल हुई। प्रथम दिन अंग्रेजी विषय का प्रश्र पत्र हुआ। अपेक्षाकृत पेपर सरल आने पर छात्र उत्साहित नजर आए।
इस दिन शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बालोतरा व क्षेत्र के कई बोर्डपरीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षाएं सुचारू होती पाई गई। इन्होंने केन्द्र प्रभारियों को नकल रोकथाम को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
Published on:
13 Mar 2020 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
