10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित, विद्यार्थी परेशान

थार नगरी में लगातार चलने वाली सर्द हवाओं से जन जीवन प्रभावित हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Life affected by cold winds, student upset

Life affected by cold winds, student upset

बाड़मेर. थार नगरी में लगातार चलने वाली सर्द हवाओं से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह जल्दी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को सुबह चली ठण्डी हवाओं से बचने के लिए लोगों ने अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लिया। दिन में सूर्य निकलने के बाद भी ठण्डी हवाओं से राहत नहीं मिली। शाम को बाजार में लोग कम नजर आए।

तापमान में बढ़ोतरी फिर भी राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिक तापमान 22.3 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार को 21.7 व न्यूनतम 7.7 दर्ज किया गया था। ऐसे में दिन के तापमान में वृद्धि होने के बावजूद भी ठण्ड से राहत नहीं मिली।

और इधर..

कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बालोतरा. शहर व क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी के साथ चल रही शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। शुक्रवार को चली सर्द हवाओं पर लोग अधिक परेशान दिखाई दिए।

सुबह दस बजे तक लोग घरों में ही कैद रहे। इसके बाद निकली धूप पर इसमें घंटों बैठ राहत पाने का जतन किया। लोग अलाप लगा व धूप में बैठकर सर्दी से राहत का जतन करते हैं। शाम पांच बजे बाद बाजारों की रौनक फिर गायब हो जाती है।

सर्दी से सबसे अधिक स्कूलीछात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इससे परेशान कई बच्चे तो स्कूल नहीं जाते हैं। परिवार के लोग भी इन्हें नहीं भेजते हैं। सर्दी से बेसहारा लोगों व पशुओं की हालत खस्ताहाल हो रखी है।