6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक रात में 5 मकानों के ताले टूटे, नकदी व चांदी के जेवरात पार

- शहर के शास्त्रीनगर व पुराना जाटावास में हुई चोरी की वारदातें

less than 1 minute read
Google source verification
Locks of 5 houses broken, cash and silver jewelery crossed in one nigh

Locks of 5 houses broken, cash and silver jewelery crossed in one nigh

बाड़मेर. शहर के पुराना जाटावास व शास्त्रीनगर स्थित बंद मकानों में गुरुवार देररात चोरों ने ताले तोड़कर नकदी व जेवरात पार कर लिए। वारदात की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार पुराना जाटावास निवासी जगदीश पुत्र चांदमल के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर 4 तोला चांदी व 12 हजार रुपए नकद चुराकर ले गए।

अलमारियों के ताले तोड़कर सामान उथल-पुथल कर दिया। इसके अलावा पारसमल पुत्र केशरीमल के मकान को निशाना बनाया। एक ही रात में पांच वारदातों के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल रामप्रतापसिंह चारण, एएसआइ लाधूराम मय जाब्ता मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घटना स्थलों का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। साथ ही गली-मौहल्लों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए।

उल्लेखनीय है कि एक माह पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में बंद मकानों को चोरों ने निशाना बनाया था, लेकिन मामले का खुलासा अब तक नहीं हो पाया।

यहां तीन मकानों के ताले तोड़े

शास्त्री नगर में जितेन्द्र मेवाड़ी, अश्वनीकुमार धोबी व हंसराज ब्राह्मण के सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया। यहां आरोपियों ने ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन कुछ भी चोरी नहीं कर पाए।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग