
Rajasthan Politics: मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद रहे कैलाश चौधरी का शुक्रवार को जन्मदिन था। इस अवसर पर कैलाश चौधरी बालोतरा-बाड़मेर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने समर्थकों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा। चौधरी ने कहा कि, राहुल गांधी को अपनी पप्पू वाली हरकतें छोड़ देनी चाहिए।
बता दें, बालोतरा में पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 'राहुल गांधी और कांग्रेस का एक ही मकसद है कि देश के भीतर किसी तरह से माहौल बिगाड़ा जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विदेश में जाकर जानबूझकर बयान दिए जा रहे हैं। साथ ही देश को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है।'
उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी के बारे में क्या कहूं, वह बहुत बचकानी हरकतें करते हैं। वह देश को प्राथमिकता नहीं देते। उनके लिए निजी मामले सर्वोपरि हैं। वह भारत में कुछ और कहते हैं। लेकिन जब वह विदेश जाते हैं तो भारत को अपमानित करने का काम करते हैं। जब वह विदेश जाते हैं तो एससी-एसटी के आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। आज मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। राहुल गांधी को अपनी पप्पू वाली हरकतें बंद करनी चाहिए।’
'वन नेशन, वन इलेक्शन' के सवाल पर बोलते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि, 'यह बहुत अच्छा है इस पर सरकार की तरफ से निश्चित तौर पर काम चल रहा है। एक साथ चुनाव होने से बहुत बड़ा बजट और समय भी बचेगा। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। कहा कि भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। 62 सीटें जीतकर भाजपा फिर से सरकार बनाएगी।'
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी जन्मदिन के अवसर पर बाड़मेर और बालोतरा जिले भर में अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। कई जगहों पर आय़ोजित हुए रक्तदान शिविरों में चौधरी भी शामिल हुए। शुक्रवार शाम को मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर बाड़मेर-जैसलमेर की जनता को जो प्यार और स्नेह मिला है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं।
Updated on:
21 Sept 2024 02:00 pm
Published on:
21 Sept 2024 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
