
Rajasthan News : बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिव विधायक रविंद्र भाटी के करीबी के साथ मारपीट करने वाले 4 पुलिस जवानों पर बड़ा एक्शन हुआ है। मामले की जांच के बाद एसपी ने हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि कानून की रक्षा करने वालों ने ही कानून हाथ में ले लिया। घृणित बात यह है कि उन्होंने केवल वैमनस्य, द्वेषता के लिए यह कार्य किया। एक तरफ सभी से शांति की अपील कर रहे हैं और दूसरी ओर खुुद ही शांति भंग कर रहे हैं। युवक को इस तरह रातभर थाने में रखकर पीटना पुलिसकर्मियों की बर्बरता दिखाती है। यह सामान्य घटना नहीं है। पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा हो गया है।
बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी के ऑफिस में काम करने वाले युवक धर्मवीर के पास बाइक के कुछ पेपर नहीं थे। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे सदर थाने लेकर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी करने के आरोप में युवक को धारा 151 के तहत हिरासत में लिया। इसके बाद युवक ने हिरासत के दौरान पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इसके बाद बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के आदेश पर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है। दोपहर बाद एसपी ने सदर थाने के हैड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल विरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर व अचलाराम को निलंबित करने का आदेश किया, लेकिन इस आदेश को भी गोपनीय रखा।
धर्मवीर सोमवार देर रात रविंद्र सिंह भाटी के कार्यालय में काम करके अपने गांव जा रहा था। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। रात में हुई इस घटना और सुुबह शिकायत बाद पुलिस ने इस मामले को दबाकर रखने का पूरा जतन किया। पुलिस अधीक्षक सहित पूरी टीम ने इस मामले में कहीं भी मीडिया या अन्यत्र खबर नहीं लगे, इसकी पूरी कोशिश की। इस घटना ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए है।
Updated on:
24 Oct 2024 01:21 pm
Published on:
08 May 2024 11:19 am

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
