28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां हुई जमकर बारिश, अलर्ट के चलते 4-5 हजार लोगों को किया शिफ्ट, भारी बरसात की चेतावनी

Rajasthan weather update : चक्रवात बिपरजॉय के असर के चलते शुक्रवार को भी सुबह से तेज बरसात का सिलसिला चला। शाम तक 30.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। दो दिनों में कुल 52 एमएम बरसात हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan weather update : heavy rain warning tomorrow in barmer

Rajasthan weather update : बाड़मेर। चक्रवात बिपरजॉय के असर के चलते शुक्रवार को भी सुबह से तेज बरसात का सिलसिला चला। शाम तक 30.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। दो दिनों में कुल 52 एमएम बरसात हो चुकी है। जिले के कई गांवों में भी तेज बरसात के समाचार है। इस बीच चक्रवात के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने करीब 100 से अधिक परिवारों को शिफ्ट किया है।

बाड़मेर में सुबह से लेकर शाम तक करीब तीन से चार बार जमकर बरसात हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया। बरसात की गति काफी तेज रही। दिन में अंधेरा हो गया। प्रशासन के अनुसार तूफान शुक्रवार रात में बाड़मेर में सीमा क्षेत्र के गांवों से प्रवेश करने का पूर्वानुमान है। इसके चलते सेना के जवानों के साथ क्यूआरटी व अन्य टीमें सीमावर्ती गांवों में तैनात की गई है।

100 से अधिक परिवारों को शिफ्ट किया
प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले करीब 100 से अधिक परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया है। इनके रहने की सुविधा शिक्षण संस्थान व सामुदायिक केंद्रों पर की जा रही है। सेड़वा उपखण्ड के बाखासर क्षेत्र के तीन गांवों से कुल 42 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट गया। यहां कच्छ रण से सटे तारीसरा गांव के 25 परिवारों को निकटवर्ती विद्यालय भवन तथा गिड़ा में 15 परिवार तथा बावतलाई से 2 परिवारों को नजदीकी विद्यालयों में शिफ्ट किया गया।

यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम विभाग का खुलासा, राजस्थान में तूफान बिपरजॉय ने बदली चाल

इस इलाके में लवणीय व दलदली मिट्टी होने के कारण क्षेत्र में अतिवृष्टि के दौरान बस्तियों के चारों तरफ जलभराव होता है। चौहटन के गुमाने का तला में 50 परिवारों तथा बावड़ी कला व बूठ राठौड़ान में भी कुछ परिवारों की शिफ्टिंग की गई है। अनुमानित कुल 4-5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

नुकसान की कोई सूचना नहीं
अभी तक जिले में बरसात काफी स्थानों पर हो रही है। कहीं से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन की ओर से सभी उपखंड व संभावित स्थानों पर टीमें तैनात की गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चक्रवात को देखते हुए जिले के कुछ गांवों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
सुरेंद्रसिंह पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर