scriptपन्द्रह साल पहले बनाई सड़क, अब नामोनिशां भी मिटा | Street created fifteen years ago, now Namonishan erase | Patrika News
बाड़मेर

पन्द्रह साल पहले बनाई सड़क, अब नामोनिशां भी मिटा

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरJun 04, 2019 / 06:08 pm

ओमप्रकाश माली

Street created fifteen years ago, now Namonishan erase

Street created fifteen years ago, now Namonishan erase

पन्द्रह साल पहले बनाई सड़क, अब नामोनिशां भी मिटा

– विरधाणियों की ढाणी- मोरड़ा रोड जर्जर, आवागमन हुआ मुश्किल

समदड़ी . कांकराला गांव में विरधाणियों की ढ़ाणी से मोरड़ा सड़क अधिक क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में हर दिन ग्रामीणों व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। मरम्मत व निमार्ण की मांग करने के बावजूद विभाग के इसे नहीं करने से ग्रामीणों में रोष है। करीब पन्द्रह साल पूर्व सड़क का डामरीकरण किया गया था। इससे के बाद एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं की गई। इस पर सड़क पूरी तरह से टूट गई है। जमा रेत व कंक्रीट से ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया है। बाइक फि सलने से कई चालक चोटिल हुए हंै। परेशान ग्रामीणों के समस्या से अवगत करवाने के बावजूद विभाग इसकी मरम्मत नहीं करवा रहा। निस.
एक बार भी नहीं ली सुध-
सड़क बनाने के बाद एक बार भी इसकी सुध नहीं ली गई। टूटी सड़क अब चलने लायक तक नहीं हैं। सड़क का नवीनीकरण आवश्यक है – सुरेश प्रजापत
बिखरी हुई है कंक्रीट- पूरी सड़क पर कंक्रीट बिखरी हुई है। गड्ढे हो चुके हैं। इससे आवागमन मुश्किल हो गया है। हरपल दुर्घटना की आशंका रहती है – राकेश ग्रामीण

Home / Barmer / पन्द्रह साल पहले बनाई सड़क, अब नामोनिशां भी मिटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो