30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर हमारे आस्था के प्रतीक, भाईचारा को देते बढ़ावा

लिखमीदास महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया - उमड़े श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
समदड़ी. कस्बे में लिखमीदास मन्दिर के वार्षिक महोत्सव को सम्बोधित करते विधायक।

समदड़ी. कस्बे में लिखमीदास मन्दिर के वार्षिक महोत्सव को सम्बोधित करते विधायक।


समदड़ी. कस्बे में माली समाज के आराध्य संत लिखमीदास महाराज मन्दिर का वार्षिक महोत्सव बुधवार को बगेची गादीपति संत नरसिंगदास के सान्निध्य में धूमधाम से मनाया गया। स्टेशन रोड़ स्थित मन्दिर परिसर में दिनभर मेला जैसा माहौल रहा। समदड़ी सहित आस-पास के दर्जनों गांवों से माली समाज के श्रद्वालुओं ने भाग लेकर मन्दिर में पूजा-अर्चना कर दर्शन लाभ लिया। मन्दिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। बुधवार सुबह शुभ वेला में गाजे-बाजे के साथ मन्दिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर आयोजित हवन में श्रद्वालुओं ने आहुतियां देकर महाआरती उतारी। इसके बाद शोभा यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा के मुख्य मार्गों से गुजरने पर इसे देखने श्रद्धालु उमड़े। पुष्प वर्षा से झांकियों का स्वागत किया। दोपहर में आयोजित महाप्रसादी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूर्व रात्रि को मन्दिर में आयोजित जागरण में भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियंा दी ।

मन्दिर हमारी आस्था के प्रतीक - विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि मन्दिर हमारी आस्था के प्रतीक है। एेसे धार्मिक आयोजन से लोगों में प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सिवाना- समदड़ी- कल्याणपुर- बालेसर सड़क के लिए राज्य सरकार ने 320 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। दो माह के भीतर टेण्डर लगने के साथ कार्य जल्दी प्रारंभ करवाया जाएगा। बगेची गादीपति संत नरसिंगदास ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया । विकास अधिकारी अतुल सोलंकी, तहसीलदार सुरेन्दसिंह खंगारोत, पूर्व सरपंच बाबूलाल परिहार, कर्नल मानाराम माली, जिला परिषद् सदस्य इन्दाराम चौधरी, उपसरपंच मोहनलाल गहलोत ने भी विचार व्यक्त करते हुए समाज को संगठित रहने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही । जेठाराम माली ने सभी का स्वागत किया । संचालन तेजाराम माली ने किया ।
शीतल पेयजल की व्यवस्था - शोभा यात्रा दौरान नाकोड़ा भैरव पेट्रोल पम्प पर श्रद्वालुओं के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई । पम्प संचालक नरसिंग माली ने बताया कि श्रद्वालुओं के लिए पम्प पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई । कर्मचारी विजयसिंह राव, मूलसिंह, सलीम खान, जगदीश पटेल, उम्मेदखान आदि ने सेवाएं दी । नि.स.

Story Loader