5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ पर फिल्मी सीन जैसा दृश्य, बोनट पर युवक और रफ्तार से दौड़ती लग्जरी कार, थाने में जाकर रोका वाहन

दिन दहाड़े एक दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। एक युवक लग्जरी कार के बोनट पर था और चालक तेज गति से वाहन दौड़ा रहा था

2 min read
Google source verification

बाड़मेर शहर के शास्त्रीनगर में मंगलवार को दिन दहाड़े एक दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। एक युवक लग्जरी कार के बोनट पर था और चालक तेज गति से वाहन दौड़ा रहा था। बोनट पर लटका युवक इधर-उधर ये गिरा कि वो गिरा की स्थिति में रहा। गाड़ी दो किमी बाद सदर थाने पहुंचकर रुकी। जहां पर जमकर हंगामा हुआ।

चालक ने करीब दो किमी गाड़ी को भगाया

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर में कार लेकर एक युवक निकल रहा था। इस बीच घर के आगे सड़क पर खड़े एक युवक से विवाद हो गया। गाली-गलौच के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए। इतने में चालक रघु डऊकिया ने गाड़ी रवाना की तो वाहन रोकने के लिए वीरेंद्रकुमार पुत्र सवाईराम बोनट पर चढ़ गया। चालक ने करीब दो किमी गाड़ी को भगाया और सदर थाने ले गया। पुलिस ने चालक रघु डऊकिया पुत्र हनुमानराम डऊकिया को गिरफ्तार किया है। साथ ही कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने सवाईराम की रिपोर्ट के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ अपहरण व मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

बोनट पर युवक, तेजी से दौड़ाई कार

शास्त्रीनगर में युवक कार के बोनट पर चढऩे के बाद चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय भगाकर ले गया और गांधीनगर होते हुए तेज रफ्तार में सदर थाना पहुंच गया। इस बीच बोनट पर लटका युवक चिल्लाता रहा, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। बोनट पर लटके युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

थानों के आगे जुटे लोग

घटना की जानकारी पर पीडि़त युवक के परिजन व समाज के लोग बड़ी संख्या में सदर थाना पहुंचे। इस बीच युवक वीरेन्द्र की पांच बहनें भी थाने पहुंच गई, उन्होंने बताया कि गाड़ी के पीछे दौड़ती-दौड़ती पहुंची है। बहनों ने सदर पुलिस पर भाई के साथ मारपीट का आरोप लगाया। इस बीच मामला कोतवाली क्षेत्र का होने पर सभी को सदर थाने से वहां भेज दिया गया। घटना के बाद दोनों थानों के आगे लोगों की भीड़ रही।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग