scriptसौंफ की खुशबू से महक रही मंडी, किसान नाखुश | Fountain of fennel in the market on Sunday | Patrika News
बड़वानी

सौंफ की खुशबू से महक रही मंडी, किसान नाखुश

अच्छी आवक के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा भाव, व्यापारियों की संख्या कम होने से खरीदी पर पड़ा असर

बड़वानीMar 18, 2019 / 10:33 am

मनीष अरोड़ा

Fountain of fennel in the market on Sunday

Fountain of fennel in the market on Sunday

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. सौफ मंडी में रविवार को सौंफ की आवक 1100 बोरी रही। भौंगर्या हाट के चलते बड़ी संख्या में किसान उपज बेचने पहुंचे थे, लेकिन व्यापारियों के कम पहुंचने से बिक्री की राह तकते रहे। इसके चलते गत सप्ताह की तुलना आज सौंफ के भावों में भी कमी आई। 8 0 से 110 रुपए प्रतिकिलो के भाव में सौंवऊ बिकी। जिससे किसानों के चेहरे उदास नजर आए।
उल्लेखनीय है कि गत तीन-चार सप्ताह से मंडी में 1200 से 1400 बोरी तक आवक रही है। मंडी में बड़वानी सहित खरगोन, आलीराजपुर, झाबुआ, धार जिले के सैकड़ों किसान सौंफ की उपज बेचने आते है। वहीं इंदौर सहित अन्य स्थानों के व्यापारी खरीदी के लिए पहुंचते है। किसानों के अनुसार रविवार को व्यापारियों की संख्या कम रही। जिससे सौंफ खरीदी कमजोर रही। इससे भावों पर असर देखने को मिला। गत सप्ताह तक भाव 110 से 110 रुपए प्रतिकिलो तक भाव मिले थे, जबकि इस बार 8 0 से 110 रुपए प्रतिकिलो में बिकी। इसी तरह मंडी में सूखे धनिए की खरीदी को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह रहा। इसी तरह मिर्च-मसालों की दुकानों पर भी भीड़भाड़ नजर आई।

Home / Barwani / सौंफ की खुशबू से महक रही मंडी, किसान नाखुश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो