scriptयहां मचाते शराबी उत्पाद, आक्रोशित ग्रामीणों की चेतावनी | Alcoholic products brewing here, warning of angry villagers | Patrika News
बस्सी

यहां मचाते शराबी उत्पाद, आक्रोशित ग्रामीणों की चेतावनी

पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब की ब्रांचे जगह-जगह खुल रही है, शराब की अवैध ब्रांच हटाने के लिए विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने आबकारी आयुक्त एवं जिला कलक्टर के नाम थानाप्रभारी को सौंपा ज्ञापन

बस्सीJul 27, 2020 / 08:32 pm

Gourishankar Jodha

यहां मचाते शराबी उत्पाद, आक्रोशित ग्रामीणों की चेतावनी

यहां मचाते शराबी उत्पाद, आक्रोशित ग्रामीणों की चेतावनी

गढ़टकनेत। पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब की ब्रांचे जगह-जगह खुल रही है, गांवों में अवैध शराब की ब्रांच हटाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने थाना प्रभारी सवाईङ्क्षसह को ज्ञापन सौंपा। जनवादी नौजवान सभा, माकपा, खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता एवं आम लोगों ने सोमवार की दोपहर 12 बजे अजीतगढ़ थानाप्रभारी को आबकारी आयुक्त एवं जिला कलक्टर सहित कई अधिकारियों के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कस्बे सहित अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब की ब्रांचे जगह-जगह खुल रही है। जिस कारण लोगों का जीना दुर्बर हो रहा है।
दो की आड़ में दस ब्रांच खोल रखी
ज्ञापन में लिखा मंदिर के पास, स्कूल, आम रास्ता, खेत आदि जगह शराब ब्रांच खुलने से शराबियों का जमावड़ा होकर झगड़े होते रहते हैं। जिस कारण महिलाए, छात्र-छात्रा एवं आम लोग उधर से निकलते हुए भी डर रहे हैं। ज्ञापन में लिखा कि अजीतगढ़ में दो दुकानों की आड़ में लगभग 8 से 10 अवैध शराब की ब्रांच खोल रखी है। साथ ही अन्य गांवों में एक-एक दुकान की आड़ में 4 से 5 तक अवैध शराब की ब्रांच खोल रखी है। जिनको हटाने की मांग को लेकर कई बार मुख्यमंत्री, आबकारी अधिकारी, एसपी, उपखंड अधिकारी, नायब तहसीलदार तक को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
धरना देकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे
अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 1 सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह मजबूर होकर अजीतगढ़ उपतहसील कार्यालय पर धरना देकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस समय-समय पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उनके द्वारा दिया गया ज्ञापन शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को भेज दिया जाएगा, उसके बाद लोग वहां से वापस आ गए।

Home / Bassi / यहां मचाते शराबी उत्पाद, आक्रोशित ग्रामीणों की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो