
Rajasthan Weather forecast : राजस्थान में बारिश को लेकर नया अपडेट आया है। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के ऊपर बना लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान में आगामी 48 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के उत्तर पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश आगामी 48 घंटों के दौरान होने की संभावना है। 2-3 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यहां हुई तेज बारिश
जयपुर ग्रामीण इलाके में शुक्रवार सुबह से दोपहर बारह बजे तक कभी धूप तो कभी बादल छाने से उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया, लेकिन बाद में कहीं पर मूसलाधार तो कहीं पर मध्यमगति की बारिश ने तर कर दिया। बारिश से उमसभरी गर्मी में लोगों को राहत मिल गई। बस्सी मुख्यालय पर एक बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। सुबह आठ बजे तक बस्सी में 33 एमएम बरसात हो गई। शाहपुरा में 20, कोटपूतली में 9, सांगानेर में 13, दूदू 21, पावटा 13, चौमूं में 9, कालवाड़ में 33, चाकसू में 24, कोटखावदा में 4, आंधी में 16, तूंगा में 12, जोबनेर में 22 व जमवारामढ़ में 16 एमएम बरसात हुई थी।
वहीं भीलवाड़ा में शुक्रवार को उमस और गर्मी ने बेहाल किया। जिले के बिजौलियां और काछोला में अच्छी बरसात हुई। बिजौलियां में 61 और काछोला में 30 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। बिजौलियां में नदी-नाले उफान पर रहे। सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को दोपहर डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। निचले इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो गया। वहीं मुख्य बाजार में निचली दुकानों में भी पानी भर गया। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरविंद कुमार मीणा के अनुसार उपखंड मुख्यालय बामनवास पर शुक्रवार शाम 5: बजे तक कुल 62 एमएम बारिश दर्ज की गई।
कल यहां बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक में भारी तथा अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और गंगानगर जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रविवार से बरसात की गतिविधियां कम हो जाएगी।
Published on:
30 Jun 2023 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
