scriptShahpura Bullet Case : पिता-पुत्र पर दागी गोलिया, आमजन भयभीत | Shahpura Bullet Case: Father-son fired gun, common man scared | Patrika News
बस्सी

Shahpura Bullet Case : पिता-पुत्र पर दागी गोलिया, आमजन भयभीत

शाहपुरा गोली कांड से व्यापारियों व सामाजिक संगठनों में आक्रोष, राज्य सरकार के असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने में विफल होने के लगाए आरोप

बस्सीOct 28, 2020 / 10:09 pm

Gourishankar Jodha

Shahpura Bullet Case : पिता-पुत्र पर दागी गोलिया, आमजन भयभीत

Shahpura Bullet Case : पिता-पुत्र पर दागी गोलिया, आमजन भयभीत

पावटा। शाहपुरा में मंगलवार को दुकान बन्द कर घर जा रहे पिता पुत्र पर गोलियां चला कर इनसे बैग में रखी नकद राशि लूटने की घटना को लेकर कस्बे व आसपास के व्यापारियों व सामाजिक संगठनों मेंं आक्रोश है।
राजस्थान प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री कुलदीप धनखड़ ने कहा कि अब इस प्रकार की जघन्य घटनाएं क्षेत्र में आए दिन होने से आम जन भयभीत है। सरकार आमजन की जान माल की रक्षा करने में असमर्थ है। राज्य सरकार को असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाकर आम जन की जान से हो रहे खिलवाड़ को रोकना होगा।
अपराधों पर अंकुश लगाने में सरकार विफल
भामाशाह व होटल व्यवसायी गोपाल ठिकरियावाला पावटा थोक व्यापार मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र गोयल, संस्थापक सदस्य किशनलाल गोयल, महासचिव सुशील गोयल पावटा, वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष सरजीत धनखड, महामंत्री रतनलाल कारोलीवाले, सदस्य मनोज मित्तल, संतोष गुप्ता, गिरिराज ठाकरसी सहित कई लोगों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर सरकार अंकुश लगाने में विफल रही है, जिससे व्यापारी वर्ग आहत व भयभीत है। अग्रवाल समाज रघुनाथपुरा पाथरेडी के कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रवाल, पावटा खुदरा व्यापार संघ अध्यक्ष श्रवण खण्डेलवाल, सदस्य गिरधारी गोयल, संरक्षक महावीर बंसल, राजेश रघुनाथपुरावाले, विमल गर्ग, पावटा मशीनरी संघ के सदस्य सुरेश गिठाला, महेश कुलवाल, राजेश प्रागपुरावाले ने कहा कि पुलिस इन हमलावरों को शीघ्र पकड़ कर कड़ी सजा दे, जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके।
पुलिस बताई विफलता, कड़े कदम उठाने की मांग
पावटा इलेक्ट्रिक व्यापार संघ सदस्य लालचंद खण्डेलवाल, राजेन्द्र कुमार कूलवाल, मंगलकुमार पंसारी उर्फ पिन्टू पंसारी, रामावातार विजयवर्गी, राजेन्द्र कुमावत आदि व्यापारियों ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे अपराधों को रोककर आमजन में अमन चैन का वातावरण बनाने के लिए सकारात्मक पहल करनी होगी। पावटा दवा विक्रता संघ अध्यक्ष पवन गोयल महामंत्री श्रीकान्त मिश्रा, सदस्य सुभाष गोयल, पवनकुमार बली ओम प्रकाश मक्खनका विजय कुमार भाजपा जिला महामंत्री कैलाश ताखर, महिला मोर्चा जिला मंत्री ऐलन स्वामी, महामंत्री आरतीसिंह, पावटा की पूर्व प्रधान रेखा मीणा, निवर्तमान सरपंच उर्मिला अग्रवाल, राजपूत सेवा संस्थान संरक्षक शिक्षाविद् हरिसिंह शेखावत, पावटा सरपंच संघ अध्यक्ष नरपतसिंह शेखावत, पावटा जाट समाज अध्यक्ष महेश लम्बोरा, प्रागपुरा निवर्तमान सरपंच अशोक कुमार, सैनी धोबी, रजक समाज जिला उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद धोबी, ईट भट्टा संघ सदस्य जगदीश प्रसाद ओला सहित कई लोगों ने घटना पर गहरा दु:ख जताते हुए पुलिस की विफलता करार देते हुए ऐसी घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो