सरकार मजदूरों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है, लेकिन सभी योजनाओं का लाभ मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है।
इसके लिए मजदूरों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होना होगा। यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी ने आदिवासी विश्राम गृह में मजदूर दिवस के अवसर पर कही।
छत्तीसगढ़ श्रमिक कल्याण संघ की ओर से रविवार को मजदूर दिवस पर उन्होंने कहा अशिक्षा के कारण मजदूरों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है। इसके लिए गांवों में प्रचार प्रसार की जरूरत है।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाउ राम कश्यप ने कहा कि मजदूर दिवस मनाने के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा आज संकल्प लेने की जरूरत है कि हम मजदूरों की समस्याओं को आगे लाएंगे व उनमें शिक्षा का प्रसार करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद यशवर्धन राव, लकी नाथ बघेल, के वासुदेवन, समनी ठाकुर आदि उपस्थित थे।