29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पागल कुत्ते ने गर्भवती महिला व 11 बच्चों को किया घायल, अस्पताल व नगर निगम सवालों के घेरे में

पागल कुत्ते ने ग्यारह बच्चों व गर्भवती महिला को काटा, एक गंभीर, किया भर्ती, महारानी अस्पताल में एंटी रेबिज वैक्सीन नहीं मिलने से परिजन हुए परेशान

2 min read
Google source verification
अस्पताल व नगर निगम सवालों के घेरे में

जगदलपुर . शहर के जवाहर नगर वार्ड, बोधघाट और सरगीपाल में दो दिन के भीतर पागल कुत्ता के काटने से ग्यारह बच्चे व एक गर्भवती महिला घायल हो गई हैं। इनमें से एक बच्चे पर कुत्ता ने जान लेवा हमला किया है। जिसे गंभीर हालत में महारानी अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती किया गया है। कुत्ता का हमले से इस बच्चे की नांक की हड्डी टूट गई है।

डॉग बाइट की पहली घटना जवाहर नगर में रहने वाली गर्भवती महिला बाली (19) के साथ गुरूवार की शाम को हुई थी। जब वह घर के सामने टहलने को निकली हुई थी। रास्ते में सामने से आ रहे एक कुत्ता ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मोहल्लेवासियों ने कुत्ते को भगाकर उनकी जान बचाई। गर्भवती होने से कुत्ता काटने का असर बच्चे पर भी पड़ सकता था। इसलिए वार्ड में रहने वाली चाइल्ड लाइन वर्कर सुशीला कश्यप ने उन्हें महारानी अस्पताल में इलाज के लिए ले गई।

अगले ही दिन शुक्रवार की सुबह फिर से इस पागल कुत्ते का सामना वार्ड के मासूम बच्चों को करना पड़ा। जवाहर नगर व बोधघाट में अलग-अलग जगहों पर कुत्ते के हमले से बच्चे घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार(12), टेमराज (9), सुशांत सिंग (10), आशुतोष (8), प्रेमनाथ (9) के साथ कुल 10 बच्चे पागल कुत्ता के शिकार बने हैं। इसी तरह सरगीपाल में रहने वाली एक बच्ची रचना बघेल (4) को भी घायल अवस्था में शुक्रवार की शाम अस्पताल पहुंचाया गया। डॉग बाइट की इस बड़ी घटना के बाद शहर में भय का माहौल है। पालकों को अपने से ज्यादा बच्चों की चिंता सता रही है।

पुलिस की दखल के बाद बच्चों को मिल सका वैक्सीन
बच्चों को इलाज के लिए लेकर पहुंचे परिजनों को जब महारानी अस्पताल में एंटी रेबिज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की बात कहते हुए बाहर से खरीदने कहा गया। तब अस्पताल चौकी प्रभारी सतीश श्रीवास्तव ने मेकॉज अधीक्षक अविनाश मेश्राम को इस बात से अवगत कराया। जिसके तुरंत बाद अधीक्षक ने किलेपाल से आनन-फानन में वैक्सीन उपलब्ध करवाया। तब जाकर बच्चों को वैक्सीन लगाया गया।

नगर निगम के खिलाफ वार्डवासियों में नाराजगी
शहर में आवारा कुत्तों की वजह से लगातार डॉग बाइट के केस बढऩे लगे हैं। फिर भी नगर निगम इस ओर लापरवाही बरत रही है। औसतन डॉग बाइट के दो से तीन केस अस्पताल पहुंचते हैं। जवाहर नगर के वार्डवासियों ने कुत्तों के हमले के बाद नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए आवारा कुत्तों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है।

Story Loader