31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेजड़ली बलिदान के 363 शहीदों की याद में दुबई में लगाएंगे 363 पौधे

- 4, 5 फरवरी को दुबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन को लेकर समीक्षा बैठक हुई

less than 1 minute read
Google source verification
खेजड़ली बलिदान के 363 शहीदों की याद में दुबई में लगाएंगे 363 पौधे

हरदा. ऑनलाइन समीक्षा बैठक में चर्चा करते बिश्नोई समाज के सदस्य।

हरदा. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा और जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर राजस्थान, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जौधपुर की गुरू जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ तथा दुबई के एनजीओ गमबुक के तत्वावधान में आगामी 4, 5 फरवरी को दुबई में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन आयोजित होगा। शुक्रवार को उक्त आयोजन को लेकर समाज के सदस्यों ने कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ऑनलाइन की। इसमें जांभाणी साहित्य अकादमी कीं अध्यक्षा इंदिरा बिश्नोई एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, दुबई सम्मेलन के संयोजक रमेश बाबल, जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के राष्ट्रीय सचिव पूनमचंद पवार शामिल हुए। उन्होंने सम्मेलन की तैयारियों, व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की, वहीं आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों को दिशा-निर्देश दिए। पंवार ने बताया कि सम्मेलन में पूरे विश्व से 550 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे, जिसमे विश्नोई समाज के 300 लोग राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात से जाएंगे व मध्यप्रदेश के हरदा जिले से भी 20 सदस्य दल 1 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान दुबई के शारजाह यूनिवर्सिटी कैंपस, स्काईलाइन यूनिवर्सिटी कॉलेज, विक्टोरिया स्पोर्ट्स एकेडमी, जायेद विश्वविद्यालय में खेजड़ली बलिदान के 363 शहीदों की याद में 363 खेजड़ी (गाफ) के पौधे भी लगाए जाएंगे। वहीं सम्मेलन में प्रस्तुत पत्रों को आधार बनाकर डॉ. बनवारीलाल सहू और डॉ. सुरेंद्र कुमार के संपादन में एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया गया, जिसका सम्मेलन के दौरान विमोचन होगा। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक एवं पूर्व सांसद बिश्नोई रत्नश् चौधरी कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि दुबई में होने वाला अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन पर्यावरण संरक्षण के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखेगा।