बेतुल

नदी में बहा ऑटो मिला, दो लोगों के शव भी मिले, 2 अन्य की तलाश जारी

शुक्रवार को भैंसई नदी में बह गया था सवारियों से भरा ऑटो

less than 1 minute read
Sep 16, 2023

बैतूल/आमला. बैतूल जिले में बीते 24 घंटों से जारी बारिश का दौर शनिवार सुबह थम गया। इस दौरान जिले में 227.3 मिमी यानि 9 इंच बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश भीमपुर ब्लॉक में 17 इंच हुई, जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड बारिश है। बारिश के चलते शुक्रवार को आमला में छिपनिया -पिपरिया के बीच पड़ने वाली भैंसई नदी में ऑटो सहित बहे 4 लोगों में से 2 लोगों के शवों को एसडीआरएफ ने खोज निकाला है, जबकि दो की तलाश जारी है।

नदी के तेज बहाव में बह गया था ऑटो
बता दें कि शुक्रवार को आमला ब्लॉक में ग्राम नरेरा से छिपन्या पिपरिया की ओर जा रहा एक ऑटो नरेरा और छिपन्या पिपरिया के बीच भैंसई नदी पार करते समय नदी के तेज बहाव में बह गया था। ऑटो में ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने ऑटो को खोज निकाला । साथ ही मशक्कत के बाद दो लोगों के शव भी मिले हैं। ऑटो में सवार दो अन्य लोगों की तलाशी अभी जारी है।

देखें वीडियो-

मृतकों की हुई शिनाख्त
ग्राम नरेरा के मैसू पटेल ने बताया कि देहलवाड़ा गांव के पास नदी में ऑटो मिला है। वहीं मालेगांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। इसकी पहचान रामसिंह विश्वकर्मा निवासी मुआरिया के रूप में की गई है। इसके बाद दूसरे व्यक्ति का शव गोलढाना के पास मिला है। दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त इमरत पंद्राम के रूप में हुई है। यह भी मुआरिया गांव का रहने वाला है और ऑटो चालक बताया जा रहा है। दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है फिलहाल उनके बारे में ये भी पता नहीं चल पाया है कि वो कहां के रहने वाले थे और कहां से आ रहे थे या कहां जा रहे थे।

देखें वीडियो-

Published on:
16 Sept 2023 10:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर