
हरदा. मृतक रामसिंह सोलंकी।
हरदा. स्थानीय रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित पीलियाखाल के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात को डाउन की रेलवे लाइन में एक युवक की सिर कटी लाश मिली। घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा।
ट्रेन के ड्राइवर ने दी थी शव पड़ा होने की सूचना
जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे अप ट्रैक से जा रही किसी ट्रेन के ड्राइवर को पीलियाखाल के पास डाउन ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना हरदा रेलवे स्टेशन के डिप्टीएसएस को दी थी। जिस पर उन्होंने रेलवे पुलिस को जानकारी दी। किंतु घटनास्थल पीलियाखाल सिटी थाने के अंतर्गत आने के चलते वहां के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीलियाखाल के अंडरब्रिज के पास रेलवे खंभा नंबर 670 के पास डाउन ट्रैक पर देखा तो उन्हें सिर कटा हुआ शव मिला। उन्होंने मृतक के जेब की तलाशी ली तो उन्हें वोटर आईडी, करीब 800 रुपए, पीताम्बश्वरी धाम वाहन स्टैंड की पर्ची, स्कूटी की चॉबी, बस का 240 रुपए का टिकट और मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने बताया कि वोटर आईडी के आधार पर मृतक की पहचान रामसिंह पिता मंगलसिंह सोलंकी (34) मूल निवासी खिरकिया के वार्ड नंबर 12 हाल मुकाम लक्ष्मीनगर इंदौर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
मृतक इंदौर में चलाता था मोबाइल की दुकान
मृतक के परिजनों ने बताया कि रामसिंह ने करीब सात पहले खिरकिया में लव मैरिज की थी। इसके बाद से वह इंदौर के लक्ष्मीनगर में रह रहा था। साथ ही वहां पर मोबाइल दुकान चलाता था। उसकी एक पांच साल की बेटी भी है। शुक्रवार सुबह मृतक की पत्नी ने खिरकिया ससुराल में फोन करके रामसिंह के रात को घर नहीं आने के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें रामसिंह के शव मिलने की सूचना दी। परिजन एवं रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे। रामसिंह की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिटी थाने के निरीक्षक अनिल राठौर ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
28 Apr 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
