ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने गए थे एयरफोर्स आमला के जवान...SDRF की टीम एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बैतूल. बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां नदी पर पिकनिक मनाने गए एयरफोर्स के दो जवान डूब गए हैं। घटना आठनेर थाना क्षेत्र के धनोरा पारसडोह की है जहां ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने के लिए शुक्रवार को एयरफोर्स के जवान पहुंचे थे। इसी दौरान दो जवान दोनों कर्मचारी पहुंचे थे। जो कि नहाते वक्त नदी के गहरे पानी में डूब गए। घटना का पता चलते ही SDRF की टीम और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।
पिकनिक मनाने के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक आमला से एयरफोर्स के नौ जवान पिकनिक मनाने पारसडोह ताप्ती नदी पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे के बीच पहुंचे थे। दो जवान एयरमैन योगेन्द्र और विकास नदी में नहाने के लिए उतरे थे। अचानक नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। शाम तक दोनों पता नहीं चल पाया है। एयरफोर्स के जवान सड़क के रास्ते से पहुंचे थे। आठनेर पुलिस को पूरे मामले में सूचना दी गई। टीआई अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रात होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया है और अब शनिवार सुबह को दोबारा रेस्क्यू शुरु किया जाएगा। मामले में दोनों जवानों की गुमशुदगी थाने में दर्ज करा दी गई है।
देखें वीडियो- तेज रफ्तार बस का टायर फटा और पुल से नीचे जा गिरी, LIVE VIDEO