
हरदा. मृतक मंगेश उइके।
हरदा. पड़ोसी नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के गांव बाकड़िया बापू में 14 फरवरी से लापता युवक का शव इंदौर मार्ग पर स्थित ग्राम अबगांवकला की नहर की पुलिया में फंसा हुआ मिला। पुलिस की सूचना पर शिवपुर से परिजनों ने आकर मृतक की पहचान की। पुलिस ने जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों का सौंपा। गणेशप्रसाद उइके ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मंगेश उइके (26) व उसकी पत्नी व एक बेटी के साथ बाकड़िया बापू गांव में रह रहा था। गत 14 फरवरी की रात को रिश्तेदार शिवराम इवने के साथ बाइक से पगढाल से कुछ दूरी पर स्थित घना घाट पर गया था। इस दौरान उन्होंने संदीप इवने को भी बुलाया था। जहां तीनों ने बैठकर शराब पी थी। अधिक शराब पीने के चलते शिवराम वहीं पर सो गया था। वहीं संदीप उसकी बाइक से चला गया था। मंगेश मोटरसाइकिल को छोड़कर जेब में चॉबी लेकर वहां से निकला था। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। सुबह घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मंगेश की गांव व आसपास रहने वाले रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कहीं कोई उसका पता नहीं चला। परिजनों ने सिवनी मालवा तहसील के शिवपुर थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी।
लोहे के सरिए में फंसा मिला मृतक
हंडिया थाने के उप निरीक्षक सीताराम पटेल ने बताया कि थाना अंतर्गत गांव अबगांवकला के पास स्थित कावेरी ढाबे के बाजू में नहर की पुलिया में लगे लोहे के सरिए में युवक का शव फंसा होने की सूचना मिली थी। जिस पर वे थाने के आरक्षक तरुण नागले एवं शव वाहन चालक शेख यासीन, शेख हारुन, शेख जावेद के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मृतक मंगेश को पानी से बाहर निकाला गया, जिसके जेब की तलाशी लेने पर बाइक की चॉबी मिली, लेकिन उसकी पहचान संबंधी कोई कागजात नहीं मिले थे। शव को जिला अस्पताल लाने पर उन्होंने शिवपुर थाने में फोन करके किसी के गुमशुदगी होने के बारे में पूछताछ की तो वहां से पुलिस अधिकारी ने मंगेश उइके के गुम होने की रिपोर्ट होने की जानकारी दी। पटेल ने तुरंत मंगेश की फोटो बुलाई और शव को देखा तो वहीं निकला। इसके बाद परिजनों ने आकर मृतके चेहरे और कपड़ों से मंगेश के रूप में उसकी पहचान की। पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा। मामले की जांच शिवपुर थाना पुलिस करेगी।
Published on:
17 Feb 2023 09:42 pm

बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
