
killed in accident
बैतूल। शादी की रस्मों में ही शामिल रिश्तेदारों के घर भोजन करना,इसी रस्म के लिए दो सगी बहनें जो कि कुछ दिन बाद ही दुल्हन बनने वाली थी। अपने मौसी के लड़के के साथ मोटरसाइकिल से उसके घर जा रही थी। अंधी रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल मंगलवार दोपहर खेड़ीसांवलीगढ़ विद्युत सब स्टेशन के सामनेे टक्कर मार दी। जिससे मौसी के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बहने गंभीर रुप से घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और फिर यहां से नागपुर ले जाया गया है। पुलिस ने ट्रक और चालक पर केस दर्ज कर गिरफतार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम पभूढाना निवासी स्वेता पाटनकर 21 वर्ष ,अस्मिता पाटनकर पिता मारुति 33 वर्ष अपने मौसी के लड़के शैलेन्द्र के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर भोजन करने भैंसदेही क्षेत्र के ग्राम माजरवानी जा रही थी। खेड़ीसांवलीगढ़ में विद्युत सब स्टेशन के पास नेशनल हाइवे पर ही बैतूल से चिचोली की ओर जा रहे ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। ट्रक का चका युवक शैलेन्द्र के ऊपर से चला गया। सिर कुचलने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दोनों बहनें श्वेता और अस्मिता गंभीर रुप से घायल हो गई। अस्मिता के सिर और वही श्वेता के पैर में गंभीर चोट आई है। दोनों को १०८ वाहन के नहीं पहुंचने से ईमटी योगेश द्वारा एक कार में जिला अस्पताल लाया गया। यहां नागपुर इलाज के लिए ले जाया गया है। दुर्घटना के बाद चालक ने भागने का प्रयास किया। कुछ देर के लिए यहां पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कोई अनहोनी घटना न हो,जिससे ट्रक को कोतवाली लाया गया है। ट्रक राजस्थान का बताया जा रहा है।
दोनों बहनों की १४ मार्च को है शादी
संजीवनी १०८ के इएमटी योगेश पंवार ने बताया कि शादी के कुछ दिन पहले ही मौसी के लड़के शैलेन्द्र की दुर्घटना में मौत और दोनों बहनों अस्मिता और श्वेता के गंभीर रुप से घायल होने से परिवार में मातम का माहौल है। दोनों ही बहनों की १४ मार्च को शादी होने वाली थी। अस्मिता की गांव में ही प्रभूढाना और श्वेता की शादी चाटूपानी में होने वाली है। वही शैलेन्द्र भी जेएच कॉलेज का छात्र है,जिसकी मौत हो चुकी है।
इनका कहना
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अन्य दो बहनें घायल हो गई। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
कड़क सिंह, प्रधानआरक्ष पुलिस चौकी खेड़ीसांवलीगढ़।
Published on:
05 Mar 2019 09:25 pm

बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
