
हरदा. नेहरु पार्क में बच्चों की ट्रॉय ट्रेन को चालू नहीं किया गया।
हरदा. वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इसके चलते लोग अपने बच्चों को लेकर शहर के एकमात्र नेहरु पार्क में जा रहे हैं। लेकिन यहां पर बच्चों को जहां खेलने के मनोरंजन के साधन नहीं मिल रहे हैं, वहीं आमजन भी सुविधाओं से वंचित हैं। वहीं पार्क में सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे भी सालों से बंद पड़े हुए हैं। लेकिन नगर पालिका उद्यान में व्यवस्था नहीं करवा रही है।
खराब पड़ी ट्रायल ट्रेन, झूले भी टूट गए
जानकारी के मुताबिक लगभग तीन साल पहले नपा ने नेहरु पार्क में आने वाले बच्चों को घूमने के लिए इलेक्ट्रिक ट्रॉय ट्रेन शुरू की थी। लेकिन वर्तमान में यह ट्रेन खराब पड़ी हुई है। प्रतिदिन बच्चे इस ट्रेन का लुत्फ उठाने की मंशा लेकर आते हैं, लेकिन ट्रेन जाली में बंद दिखने पर वह निराश होकर लौट रहे हैं। जबकि इसके अलावा पार्क में झूलों की कमी है। वहीं जो झूले हैं वह भी टूट रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका है। कुर्सियां भी खराब हो चुकी हैं, जिन्हें बदला नहीं जा रहा है।
म्यूजिक के साथ चलने वाला फव्वारा बंद
नेहरु पार्क के बीचों-बीच फव्वारा लगा हुआ है। पूर्व में यह फव्वारा म्यूजिक के साथ चलता था। वहीं इसमें रंग-बिरंगी एलडीई लाइटिंग लगी हुई थी। पार्क में आने वाले लोग इस फव्वारे के पास खड़े होकर इसका लुत्फ उठाते थे। लेकिन पिछले दो सालों से यह सिस्टम बंद पड़ा हुआ है। वर्तमान में रोजाना बड़ी संख्या में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन फव्वारे को चालू नहीं किया जा रहा है।
बेकार हो गए सीसीटीवी कैमरे
पार्क में आने वाले नागरिकों की सुरक्षा को लेकर तीन साल पहले नपा ने उद्यान के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। मगर इनका भी ठीक ढंग से रख-रखाव नहीं किए जाने से यह बेकार हो गए हैं। कई जगहों के कैमरों के केबल ही गायब हो गए हैं। यदि पार्क में कोई घटना हो जाए तो अपराधी के बारे में सुराग भी नहीं लग पाएगा। नागरिकों ने नपा से सीसीटीवी कैमरे, फव्वारा और बच्चों की ट्रेन शुरू कराने की मांग की।
इनका कहना है
नेहरु पार्क में बच्चों की ट्रेन को चालू करने के लिए मैकेनिक को बुलवाया गया है। टूटे हुए झूलों को सुधरवाया जाएगा। पानी के फव्वारों को भी चालू कराने के लिए कर्मचारियों को बोला गया है।
ज्ञानेंद्र कुमार यादव, सीएमओ, नगर पालिका, हरदा
Published on:
06 Apr 2023 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
