17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाशवाणी पर बैतूल के कार्यक्रम बंद करने की साजिश

अधिकारी 19 दिन के लिए छुट़्टी पर, आकाशवाणी को बनाया जा रहा रिले केन्द्र, शहर के एनाउंसर और कर्मचारियों ने शक्रवार को विरोध जताया

2 min read
Google source verification
Conspiracy to shut down programs of Betul

आकाशवाणी पर बैतूल के कार्यक्रम बंद करने की साजिश

बैतूल. आकाशवाणी पर बैतूल के कार्यक्रम बंद करने की सुनियोजित साजिश की जा रही है। इसके लिए आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी के छु्ट्टी पर जाने का बहाना बनाया जा रहा है। छुट्टी तक 19 दिन आकाशवाणी को रिले केन्द्र बनाया जा रहा है। शहर के एनाउंसर और कर्मचारियों ने शक्रवार को विरोध जताया है। आकाशवाड़ी में काम करने वाले एनाउंसर अजय दुबे, राकेश मौर्य, संदेश खलतकर, शिखा भौरासे ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी विवश्मान आर्य 23 जुलाई से 10 अगस्त पर छुट्टी पर जा रहे हैं। इनके द्वारा अपने कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार नहंीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से आकाशवाणी केन्द्र को छुट्टी के 19 दिनों तक रिले केन्द्र बनाया जा रहा है। जिससे मुम्बई से ही विविध भारती के कार्यक्रम प्रसारित होंगे। बैतूल के लगभग दो दर्जन कार्यक्रम किसानवाणी, फुलवारी, महिला जगत, युवावाणी जैसे कार्यक्रम बंद हो जाएंगे। आकाशवाणी में काम करने वाले शहर के लगभग 70 कर्मचारियों का रोजगार छिन जाएगा। बैतूल जिले के लगभग पांच लाख श्रोताओं को बैतूल के कार्यक्रमों से वंचित होना पड़ेगा। आकाशवाणी पर वर्ष 1991 से कार्यक्रम प्रसारित हो रहे हंै।

अधिकारियों के प्रभार का बनाया बहाना
आकाशवाणी से बैतूल के कार्यक्रम बंद को लेकर अधिकारियों के प्रभार का बहाना बनाया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी विवश्वान आर्य के छुट्टी पर जाने और किसी अधीनस्थ द्वारा प्रभार नहीं लेने की बात कही जा रही है,जबकि आकाशवाणी के ही अन्य अधिकारियों राजेन्द्र गायकवाड़ या योगेश्वर देशपांडे को प्रभार दिया सजा सकता है।

विधायक खंडेलवाल पहुंचे आकाशवाणी
आकाशवाणी में शहर के एनाउंसर और कर्मचारियों पर रोजगार के संकट को देखते हुए विधायक हेमंत खंडेलवाल भी यहां पहुंचे। खंडेलवाल ने आकाशवाणी के अधिकारियों से चर्चा। मोबाइल पर भोपाल में एडीजी से भी चर्चा की। विधायक ने कहा कि बैतूल के कार्यक्रमों का प्रसारण बंद नहीं होगा। इसके लिए दिल्ली तक जाएंगे।

इनका कहना
अस्थयी रुप से इसे रिले केन्द्र बनाया जा रहा है। कार्यक्रम बंद करने जैसी कोई बात नहीं है। छुट्टी से वापस आते ही पूर्ववत बैतूल के कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।
विवश्मान आर्य, कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी केंद्र, बैतूल