18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में कोरोना का दोहरा शतक पूरा, दस नए संक्रमित मिले

कोरोना के 139 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे, 65 एक्टिव केस

3 min read
Google source verification
कोरोना के 139 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे, 65 एक्टिव केस

कोरोना के 139 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे, 65 एक्टिव केस

बैतूल. जिले में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को जहां १२ नए मरीज सामने आए थे। वहीं रविवार को कोरोना पॉजिटिव के दस नए मामले सामने आए हैं। जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या २०० के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि अभी तक १३९ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
कोरोना का कहर जिले में तेजी से बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रोजाना आठ से दस मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को नौ नए मरीज सामने आए हैं। इनमें ५७ वर्षीय शिवाजी वार्ड बैतूल निवासी पुरुष प्राथमिक संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव पाया गया है। इसी प्रकार कुप्पा निवासी २८ वर्षीय युवक, २८ वर्षीय सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी युवक ग्वालियर से लौटने के बाद पॉजिटिव आया है। २५ वर्षीय साकादेही सेहरा बैतूल निवासी युवक उस्मानाबाद महाराष्ट्र से लौटा था जो कोरोना पॉजिटिव निकला है। बैतूल के टिकारी स्थित प्रताप वार्ड निवासी ४४ वर्षीय पुरुष पुणे से लौटने के बाद पॉजिटिव आया है, ३० वर्षीय गौठाना बैतूल निवासी युवक भी प्राथमिक संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव आया है। ६३ वर्षीय गौठाना बैतूल की महिला भी प्राथमिक संपर्क में आने की वजह से पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा १० वर्षीय बालिका मुलताई निवासी पॉजिटिव के प्राथमिक संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव आई है। वहीं २८ वर्षीय भीमपुर निवासी युवक ग्वालियर से लौटने के बाद पॉजिटिव आया है। वहीं गाड़ाघाट रोड बैतूल में देर शाम एक अन्य युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। सभी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। महज बीस दिनों के अंदर ही सौ मरीज बढ़ गए हैं। इसी रफ्तार से यदि कोरोना का संक्रमण फैलता है तो आने वाले दिनों में यह संख्या डबल हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या २०७ पर पहुंच गई है लेकिन अच्छी खबर यह है कि इनमें से १३९ मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि ३ मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी हैं। वहीं वर्तमान में ६५ मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। ३३६ सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कोरोना सैंपल लेने गए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों से अभद्रता, जान से मारने की दी धमकी, थाने में शिकायत
भीमपुर. ग्राम हिडली में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ग्रामीणों द्वारा अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर की एसआरआरटी टीम सैंपल के लिए रविवार को ग्राम हिडली गई थी। सैंपलिंग पूर्व फार्म भरने के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए टीम के साथ अभद्रता की गई। इसकी शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर में पदस्थ एमओ डॉक्टर आकाश गेढ़ा ने एसडीएम भैंसदेही, थाना चिचोली, चौकी भीमपुर में की है। शिकायत में बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर की एसआरआरटी टीम में डॉ आकाश गेढ़ा, रामेश्वर धुर्वे एलटी, संतोष मंडाले फार्मासिस्ट, गणेश साकरे एलटी एवं मस्तराम यादव वाहन चालक ग्राम हिडली पंचायत आदर्श धनोरा विकास खंड भीमपुर में दोपहर लगभग 1:15 पर सैंपल के लिए गए थे। सैंपलिंग पूर्व फार्म भरने के दौरान डॉ आकाश गेढ़ा एवं टीम के साथ में अंकित आर्य पिता दिनेश आर्य, राजकुमार आर्य पिता रामादिन आर्य, विपिन आर्य पिता दीलिप आर्य, दिनेश आर्य पिता रामादिन आर्य द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई। अभद्रता करते हुए जान से मारने की भी धमकी भी दी गई। जिसके कारण टीम को ग्राम हिडली से अपनी जान बचा कर वापस आना पड़ा। इस घटना के चलते ग्राम में सैंपलिंग भी नहीं हो सकी। शिकायत के माध्यम से डॉ गेढ़ा ने चारों व्यक्तियों के विरूध्द एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य टीम के साथ किसी प्रकार घटना घटती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी इन चारो की होगी। इधर ग्रामीणों ने भी मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए थाने में आवेदन दिया।