
Samagra ID: नगरपालिका द्वारा समग्र आईडी को आधार से लिंक करने का अभियान जारी है। अभियान के दौरान समग्र आईडी में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। वर्ष 2024 में बैतूल शहर की अनुमानित जनसंख्या 1 लाख 46 हजार के लगभग बताई जाती हैं, लेकिन समग्र आईडी 1 लाख 65 हजार लोगों की बनाई गई हैं। डुप्लीकेट समग्र आईडी अधिक होने के चलते ईकेवायसी (eKYC) का अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कई लोगों की डुप्लीकेट आईडी बंद हो गई है। बताया गया कि बैतूल शहर में डुप्लीकेट समग्र आईडी करीब 19 हजार है।
प्रदेश में शासन की योजनाओं का लाभ समग्र आईडी के आधार पर दिया जाता है। साथ ही यह भी तय किया जाता है कि एक समग्र आइडी पर एक व्यक्ति को एक ही योजना का लाभ मिले। जांच में कई ऐसे लोग पाए गए हैं, जो एक से अधिक आईडी बनवा कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे थे। इन पर रोक लगाने समग्र से आधार कार्ड को लिंक कराने ईकेवायसी का अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, एमपीएसईडीसी समग्र आइडी डाटा से लोगों के नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं पिता के नाम का संभावित मिलान किया गया है।
बैतूल शहर में कुल 1 लाख 65 हजार समग्र आईडी संचालित होना बताई जाती है। जबकि शहर की जनसंख्या ही 1.46 लाख है। ऐसे में डुप्लीकेट समग्र आईडी को हटाए जाने के लिए ही सरकार द्वारा समग्र को आधार से लिंक कराए जाने के लिए ईकेवायसी कराई जा रही है। जिससे लोग समग्र आईडी से अब अलग-अलग योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे।
ईकेवायसी के काम पर लगा ब्रेक मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा संचालित समग्र पोर्टल और इससे संबंधित सभी एप्लिकेशन के लिए सर्वर मेंटेनेंस एवं सुधार कार्य किया जा रहा है। मेंटेनेंस के चलते समग्र पोर्टल 22 मई की शाम से 26 मई की सुबह 8 बजे तक अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। सर्वर के बंद होने से नपा द्वारा ईकेवायसी का काम कराया जा रहा था उस पर भी ब्रेक लग गया है। बताया गया कि शहरी क्षेत्र बैतूल में करीब 65 फीसदी ईकेवायसी का काम पूरा कर लिया गया है। इस दौरान जो डुप्लीकेट आईडी आ रही हैं उनमें से सिर्फ एक आईडी को ही आधार से लिंक किया जा रहा है।
डुप्लीकेट समग्र आईडी से प्रदेश सरकार की 19 अलग-अलग योजनाओं का गलत तरीके से लाभ लिया जा रहा है। कई लोग ऐसे हैं जो कि डुप्लीकेट आईडी के जरिए 4 योजनाओं तक का लाभ ले रहे हैं। जबकि एक आईडी पर एक ही योजना का लाभ देने का नियम है। मामले पर नगरपालिका सीएमओ का कहना है कि ईकेवायसी अभियान के दौरान एक व्यक्ति के दो या उससे अधिक डुप्लीकेट आईडी होने सामने आई हैं। सर्वे के बाद शासन स्तर पर डुप्लीकेट आईडी की सूची भेजी जाएगी। इसके बाद डुप्लीकेट आईडी हटाने का काम किया जाएगा। जिसमें सिर्फ एक ही आईडी शेष रहेगी।
ईकेवायसी अभियान के दौरान कई लोगों के पास दो से तीन डुप्लीकेट समग्र आईडी होना सामने आया है। सिर्फ एक आईडी को ही आधार से लिंक किया जा रहा है। ईकेवायसी पूरी होने के बाद डुप्लीकेट आईडी की सूची बनाकर शासन को भेज दी जाएगी। जिन्हें शासन स्तर से हटाया जाएगा। - सतीश मटसेनिया, सीएमओ नगरपालिका बैतूल
निकाय - समग्र आईडी - ईकेवायसी
(नोट : आंकड़े समग्र पोर्टल के आधार पर दर्ज हैं)
Published on:
24 May 2025 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
