8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शूटिंग एकेडमी में लड़कियों से छेड़छाड़ मामले में नया खुलासा, मोहसिन ने नाबालिग को भी नहीं छोड़ा

Indore Shooting Academy Case: शुक्रवार को हिंदू संगठन के साथ एक पीड़िता पहचान छिपाकर मीडिया के सामने आई और आरोपी की करतूत उजागर की। वहीं ये भी खुलासा हुआ कि कथित अपराध के समय उनमें से कम से कम एक नाबालिग थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification
Indore Shooting Academy Case

Indore Shooting Academy Case

Indore Shooting Academy Case: ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहसिन के काले कारनामे सामने आने लगे हैं। नाबालिग के साथ गलत हरकत करने व वीडियो सामने आने के बाद अब उसके खिलाफ कई पीड़िताएं सामने आई हैं। 2 पीड़िता ने तो केस दर्ज करवा दिया है। शुक्रवार को हिंदू संगठन के साथ एक पीड़िता पहचान छिपाकर मीडिया के सामने आई और आरोपी की करतूत उजागर की। वहीं ये भी खुलासा हुआ कि कथित अपराध के समय उनमें से कम से कम एक नाबालिग थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े - ओलिपिंक शूटिंग एकेडमी पर चलेगा बुलडोजर, दो और पीड़िताओं ने ट्रेनर मो हसिन खान पर दर्ज कराया केस

पीड़िता ने किया हैरान करने वाला खुलासा

पीड़िता ने बताया, आरोपी मोहसिन 38 पिता अब्दुल सलीम खान निवासी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी की एकेडमी में जॉब करने वर्ष 2024 में गई थी। घर की तीसरी मंजिल पर रेंज है। आरोपी दूसरी मंजिल पर रहता है। जब भी जॉब पर जाती तो किसी न किसी बहाने से वह नीचे बुलाता। एक दिन कहने लगा कि मैडम रेंज में बच्चे नहीं आए हैं, आप नीचे बैठो मेरे साथ। वहां अश्लील बात कर गलत टच करने लगा। घबराकर ऊपर चली गई। उसे जवाब दिया कि जॉब करने आती हूं। ऊपर रेंज पर बैठूंगी। आपके घर नहीं बैठ सकती। आरोपी ने महीनेभर तक अश्लील बातें कहीं। जिनके साथ हरकत की, उन्हें इसके खिलाफ शिकायत करने को भी कहा था।

इस पर मोहसिन(Indore shooting coach Mohsin Khan) ने उन्हें मेरे खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। लड़कियों से कहता था कि मैडम तो ऐसी है, इनके चक्कर में मत पड़ो। एक दिन उससे बहस हो गई। मैंने कहा कि मैं आपकी शिकायत कर दूंगी तो उसने कहा कि आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। मेरी ऊपर तक पहुंच है। उसने शूटिंग करने आने वाली सभी लड़कियों को मेरे खिलाफ कर जॉब से निकाल दिया। मेरे साथ कोई लड़की शिकायत के लिए राजी नहीं हुई तो मैं आ गई।

मेरे सामने करीब सात-आठ लड़कियों को बेड टच किया: पीड़िता

पीड़िता ने कहा, दो दिन पहले मुझे न्यूज में पता चला कि मोहसिन के खिलाफ शिकायत हुई है तो मैंने भी शिकायत कर दी। जब आरोपी की एकेडमी छोड़ी तो उसने मुझे फोन पर धमकी दी थी। मेरे सामने उसने करीब सात-आठ लड़कियों को बेड टच किया था। वह शूटिंग के दौरान रायफल्स सिखाते समय बेड टच करता था। फिर कहीं बैठे तो अश्लील बातें, डबल मिनिंग की बात करने लगता। यदि कोई लड़की मोहसिन की शिकायत उसके परिजन से करती तो मोहसिन परिवार को मना लेता।

संगठनों का कड़ा विरोध

अन्नपूर्णा एसीपी शिवेंदु जोशी ने बताया, अब तक मामले में आरोपी मोहसिन के खिलाफ तीन एफआइआर हुई हैं। 2 एफआइआर गुरुवार को अन्नपूर्णा थाने में दर्ज हुई हैं। गौरतलब है कि शूटिंग एकेडमी में नाबालिग(Indore shooting coach Mohsin Khan) से हुई छेड़खानी में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हिंदू संगठन ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने भोपाल के लव जिहाद केस से बड़े इस मामले को बताया।

इधर मकान मालिक को निगम ने दिया नोटिस

शूटिंग कोच को मकान किराए से देने वाले मकान मालिक को निगम ने नोटिस थमाया है। मोहल्लेवासियों ने भी विरोध स्वरूप थाने पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि मकान मालिक को मोहसिन के काले कारनामे की जानकारी थी, लेकिन छिपाया। नगर निगम ने मकान मालिक प्रहलाद मिश्रा को नोटिस जारी कर भवन निर्माण स्वीकृति सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज तीन दिनों के भीतर पेश करने को कहा है। आरोप है कि अवैध तरीके से निर्मित पेंट हाउस में ही अकादमी संचालित होती थी।