
पति, पत्नि की लड़ाई में गुस्से में आए पति ने मकान में लगाई आग
चिचोली. बिजादेही थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में गुरूवार को पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी से नाराज होकर स्वंय के मकान में आग लगा दी। आगजनी की घटना में मकान जलकर खाक हो गया।
मंगलू बारस्कर का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। विवाद होने पर पत्नी घर छोड़कर कही चली गई थी। इसी बात से नाराज होकर मंगलू ने अपने ही मकान को आग लगाकर फरार हो गया। मकान में आग लगते ही ग्रामीणों ने तत्काल ही बिजादेही और चिचोली थाने को आगजनी की सूचना दी। सूचना मिलते ही बिजादेही से दमकल का वाहन मौके पर पहुंची। दमकल का वाहन पहुंचने के पहले ही मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आगजनी की घटना में घर के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। घटना में लाखों रूपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आंगनबाड़ी की सेवाओं के लिए हेल्पडेस्क बना
बैतूल. महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के भाग-14 के प्रावधान के तहत हितग्राहियों की शिकायतों के निराकरण के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। आंगनबाड़ी केन्द्र की सेवाओं से संबंधित आम जनता की शिकायतों को राज्य स्तर तक पहुंचाने, संबंधित अधिकारी द्वारा उनके त्वरित निराकरण के लिए स्थापित की गई है। नि:शुल्क हेल्पडेस्क का नंबर 1800 8330 100 है। यह नंबर कार्यालयीन समय में कार्यरत रहेगा। एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र से संबंधित शिकायत सॉफ्टवेयर में दर्ज होगी। उसकी सूचना संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक के मोबाइल एप पर प्रदर्शित होगा। निर्धारित अवधि में निराकरण न करने पर शिकायत परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा संयुक्त संचालक को अंतरित होगा। इस नंबर पर आंगनबाड़ी केन्द्र बंद होने, केन्द्र में ताजा भोजन नहीं होने, टेकहोम राशन का वितरण नहीं होने, आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर न खुलने, मंगल दिवस का आयोजन न होने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ग्राम में निवास नहीं करने तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त न होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। जन सामान्य से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र के सुचारू संचालन के लिए सजग रहें व उपरोक्त कठिनाइयां या शिकायतें परिलक्षित होने पर हेल्पडेस्क नंबर पर सूचना दें।
Published on:
25 May 2018 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
