
betul
मुलताई।इंदिरा आवास योजना के
तहत मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से आने वाली 35 हजार रूपए की राशि हितग्राही को
ना मिलकर कुछ स्थानों पर कियोस्कर शाखा के बिजनेस फिसेलेटरों द्वारा ही हड़पी जा
रही है। वलनी की एक महिला ने इस मामले की शिकायत मुलताई पुलिस से की है और उचित
कार्रवाई की मांग की है।
इस अनपढ़ महिला से दो बिजनेस फेसिलेटरों ने
पहले तो अंगूठा लगवा लिया और दो किश्तों में उसके 35 हजार रूपए भी निकाल लिए, महिला
को जब किश्त नहीं मिली तो उसने जानकारी निकाली, जिसके बाद उसे पता चला कि पूरी राशि
दोनों लोग हजम कर चुके है। महिला ने उचित कार्रवाई की मांग की है।
वलनी
निवासी पूरभी बाई पति गंगासिंह राजपूत ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वर्ष
2014-15 में उसका इंदिरा आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था। इस मकान को बनाने
के लिए उसके बैंक आफ महाराष्ट्र के खाते में 35 हजार रूपए आए थे। उसके गांव में
बैंक के बिजनेस फैसिलेटर कमलेश और निर्मल ने धोखे से उसका अंगूठा मशीन में लगवा
लिया।
पूरभी बाई ने बताया कि वह अनपढ़ है, उसके साथ धोखा करते हुए
कागजात पर आरोपियों ने अंगूठा ले लिया और दोनों बिजनेस फैसिलेटरों ने 23 नवंबर 2014
को 20 हजार एवं 11 दिसंबर 2014 को 15 हजार रूपए उसे खाते से निकाल लिए। महिला ने
उचित कार्रवार्ई की मांग की है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
