28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों को महाराष्ट्र का बोल ले गया कर्नाटक, बंधक बनाकर करवाया काम

बंधक मजदूर ने सुनाई आपबीती, दो माह की मजदूरी दी 20 हजार

2 min read
Google source verification
बंधक मजदूर ने सुनाई आपबीती, दो माह की मजदूरी दी 20 हजार

बंधक मजदूर ने सुनाई आपबीती, दो माह की मजदूरी दी 20 हजार

बैतूल. कर्नाटक से वापस लौटे मजदूरों ने कांग्रेस नेता को अपने गांव लवादा पहुंचने पर आप बीती बताई। मजदूरों ने बताया एजेंट अनिल इवने निवासी बकारजून जिला खंडवा ने सात गांव के सभी 39 मजदूरों को 20-20 हजार रुपए दिए थे। मजदूरों से कहा था दो महीने का गन्ना कटाई का काम महाराष्ट्र में करना है। जिससे मजदूर तैयार हो गए। अनिल सभी मजदूरों को गुमराह कर कर्नाटक ले गया। इसके बाद भी मजदूरों ने यहां पर दो महीने काम किया। दो महीने होने पर मजदूर आने लगे से तो ठेकेदार ने आने नहीं दिया और मारपीट करने लगा। ठेकेदार ने कहा कि अनिल को 85-85 हजार रुपए प्रत्येक मजदूर के लिए दिए थे। अभी काम पूरा नहीं हुआ है। कांगे्रस नेता टेकाम ने बताया कि पुलिस और सामाजिक संस्था के माध्यम से सभी मजूदर आ गए हैं। टेकाम ने बताया अनिल ने अन्य मजदूरों के साथ भी धोखाधड़ी की है। टेकाम ने थाना और पंचायत को बिना सूचना दिए कोई भी एजेंट और ठेकेदार के साथ नहीं जाने की समझाइश दी।
युवती को बचाने के प्रयास में युवक की डूबने से मौत
बैतूल. युवती को बचाने का प्रयास कर रहे एक युवक की सापना डैम में डूबने से सोमवार दोपहर मौत हो गई। युवती को युवक की महिला मित्र बताया जा रहा है। दोनों डैम पर घूमने गए और हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव निकालकर पीएम कराया है। पुलिस के मुताबिक शुभम जैन (२२) निवासी मंगोनाखुर्द मुलताई निवासी और उसकी महिला मित्र दोपहर में सापना जलाशय घूमने गए थे। शुभम की डैम में डूबने से मौत हो गई। युवती पूनम लोखंडे ने पुलिस को बताया कि डैम के किनारे घूमते समय उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। शुभम उसे बचाने के लिए पानी में गया। शुभम गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। वहीं पूनम पानी से बाहर निकल गई। बैतूल बाजार थाने के जगदीश रैकवार ने बताया युवती ने हंड्रेड डायल को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। सूचना मिलने पर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पंहुची। साथ ही कंट्रोल रुम बैतूल से गोताखोर की एक टीम भी सापना जलाशय भेजी गई थी। टीम ने नाव में बैठकर जलाशय में डूबे युवक के शव को बाहर निकाला है। मामले की जांच सांईखेड़ा पुलिस कर रही है। बताया गया कि शुभम मजदूरी करता था और पिता टेलरिंग का काम करते हैं। मां भी मजदूरी करती है। शुभम का एक बड़ा भाई और बहन है। दोनों की शादी हो चुकी है।