17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाने क्यों एक जिंदा आदमी को सरकारी कागजों में बता दिया मृत

8 एकड़ भूमि की धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री भी कर दी

2 min read
Google source verification
8 एकड़ भूमि की धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री भी कर दी

8 एकड़ भूमि की धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री भी कर दी

बैतूल. ताईखेड़ा निवासी 70 वर्षीय बूजुर्ग को प्रशासन के दस्तावेज में मृत घोषित कर दिया है। उनके नाम पर करीब 8 एकड़ भूमि की धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री कर दी गई। फौती नामांतरण भी कर दिया है, जबकि नामांतरण के लिए लगने वाले दस्तावेज भी नहीं लगाए गए। यह आरोप लगाते हुए इस धोखाधड़ी के विरोध में किराड़ समाज ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर बूजुर्ग तिलकचंद धाकड़ को मृत बताने वाले कर्मचारियों पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। संगठन के जिला अध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े, नवयुवक जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे, चन्द्रकिशोर लिल्लोरे व विजय धाकड़ ने कहा कि दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई। सवंैधानिक फर्जी बैनामा बनाकर प्रशासन को गुमराह करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं होने की दशा में संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन ने मांग की है कि नामांतरण को निरस्त कर फर्जी नामांतरण करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। हारोड़े ने कहा कि 17 साल बीत जाने के बाद भी अब तक बुजुर्ग न्याय नहीं मिलने के कारण भटक रहा है। न्याय नहीं मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

आरोप: महिला कर्मचारी ने फर्जी वसीयत से हड़पी जमीन
भीमपुर तहसील में पदस्थ महिला कर्मचारी पर फर्जी वसीयत लगाकर जमीन हड़पने के आरोप हैं। महिलाओं ने कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। पाथाखेड़ा निवासी लता, गीता पिता किशोरीलाल ने शिकायत में बताया कि पिता किशोरीलाल पचोरिया की जमीन में उनकी पुत्री लता, गीता, संगीता पिता किशोरीलाल के नाम फर्जी वसीयत लगाकर कटवा दिए हैं। भीमपुर तहसील में कार्यरत मीना पचोरिया द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में शिकायत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम भैंसदेही को जांच के आदेश दिए हैं।
महिला कर्मचारी है पीडि़ता की मौसी मां : गीता ने बताया कि पिता की पैतृक भूमि पर मौसी मां मीना पचोरिया ने नाम कटवा कर हमारे हिस्से की जमीन हड़प ली है। भूमि का बंटवारा भी नहीं हुआ है। जमीन पर परिवार के शामिल में नाम होने के बावजूद भी अवैध डायवर्सन कर लिया। खसरा नंबर 317 पैतृक भूमि शामिल में होने के बावजूद साईं ग्रामर नाम से स्कूल खोलकर मीना द्वारा संचालित किया जा रहा है।