18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सिलाई सेंटर की शुरूआत

महिलाओं के स्वालंबन की दृष्टि से सिलाई के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के लिए ताप्ती महिला स्वालंबन केंद्र की शुरूआत बैतूल में की गई है। स्वालंबन केंद्र में महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
sewing training

sewing training

बैतूल। महिलाओं के स्वालंबन की दृष्टि से सिलाई के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के लिए ताप्ती महिला स्वालंबन केंद्र की शुरूआत बैतूल में की गई है। स्वालंबन केंद्र में महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़े हो सके। महिलाओं को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण केंद्र कारगिल चौक पर स्थित आश्रय स्थल पर संचालित किया जा रहा है। जिसका हाल ही में विधायक निलय डागा द्वारा शुभारंभ किया गया था।
नगरपालिका के माध्यम से संचालित
ताप्ती महिला स्वालंबन केंद्र का संचालन नगरपालिका के माध्यम से किया जा रहा है। नगरपालिका की एलयूएनएम शाखा द्वारा सिलाई प्रशिक्षण के लिए यह पूरी यूनिट लगाई गई है। यूनिट में बीस सिलाई मशीन रखी गई है। वर्तमान में महिलाओं को स्कूलों के यूनिफार्म बनाने का काम दिया जा रहा है। वहीं ऐसी महिलाएं जिन्हें सिलाई नहीं आती है उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा भी केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
डेढ़ महीने दिया जाएगा प्रशिक्षण
महिलाओं को स्वालंबन केंद्र में करीब एक से डेढ़ महीने का सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद नगरपालिका द्वारा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम भी उपलब्ध कराया जाएगा। महिलाओं द्वारा किए जाने वाले कार्य से आय होगी उसमें उनकी भी हिस्सेदारी होगी। एक तरह से यह एक सांझा उपक्रम होगा जो महिलाओं के माध्यम से ही संचालित होगी।
इनका कहना
- महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत की गई है। प्रशिक्षण महिलाओं को नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए महिलाओं से आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है।
- प्रवीण सिंह ठाकुर, सिटी मिशन मैनेजर एलयूएनएम बैतूल।