
Motorcycle rammed in front of tanker, youth dies in accident
चिचोली। तहसील मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर रविवार शाम पांच बजे के आसपास बैतूल से इंदौर नेशनल हाइवे 59 ए पर आलमगढ़ में टैंकर और मोटरसाइकिल सवारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मोटरसाइकिल सवार टैंकर में जा घुसे। मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में ढेकना निवासी गणेश कलमें बुरी तरह से घायल हुआ है। जिसे 108 की सहायता से चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा गणेश कलमें (२२) को बैतूल के लिए रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है टैंकर हरदा की ओर जा रहा था, टैंकर और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत हो गई। मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल सहित ट्रक के नीचे घुस गए। गांव के लोगों ने आलमगढ़ में लगातार तो रहे सड़क हादसे को लेकर गांव के बीच में ब्रेकर बनाने की मांग की है।
सड़क हादसे में एक की मौत
चिचोली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल इंदौर नेशनल हाइवे पर कहूंनाला जोड़ पर शाम 7.30 बजे के आसपास मोटरसाइकिल पर सवार दो ग्रामीण टैंकर की चपेट में आने से एक ग्रामीण सुनील की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को 108 की सहायता से चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। घायल का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में संतोष निवासी झुझरु की मौत हो गई। वहीं एक अन्य ग्रामीण सुनील बागवे निवासी झुझरु बुरी तरह से घायल है।
खेत में काम कर रहे मजदूर को सांप ने काटा
बैतूल। चिचोली थाना अंतर्गत ग्राम गोधना मेंं खेत पर कार्य कर रहे मजदूर को सांप ने काट लिया। जिसे 108 की सहायता से चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया गया कि ग्राम गोधना निवासी रामराव आदिवासी को खेत में काम करते वक्त सांप ने काट लिया था। जिसका डॉक्टर द्वारा उपचार कर 108 से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।
Published on:
30 Jan 2022 09:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
