
यह है पेशे से पेंटर और शिक्षक, लेकिन अपने काम के साथ दूसरों को दे रहे निशुल्क योग की शिक्षा
मुलताई. विश्व योग दिवस पर जहां हर ओर योग के आयोजन होंगे वहीं इसके प्रणेताओं द्वारा प्रतिदिन ही योग करके योग सिखाने का सतत रूप से अभियान चलाया जा रहा है। नगर के योग गुरू हैं मीरा देशमुख, नारायण देशमुख तथा रश्मि बाथरे। मीरा देशमुख एवं नारायण देशमुख जहां गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े हुए हैं वहीं रश्मि बाथरे शासकीय कन्या शाला में खेल शिक्षक हैं। नगर के तीनों ही योग गुरूओं ने सभी क्षेत्र के लोगों को योग सिखा कर जीवन का एक नया मार्ग प्रशस्त किया है। इन्हे स्कूल, कालेज, जेल, मंदिर सहित सार्वजनिक स्थानों पर जहां बुलाया जाए, यह लोग योग के लिए पहुंच जाते हैं और योग का अभ्यास करवाते है।
गायत्री परिवार की साधिका
नगर में अधिकांश महिलाओं को योग से परिचित कराने का काम गायत्री परिवार की साधिका मीरा देशमुख द्वारा किया गया। देशमुख द्वारा सुबह नगर में योग क्लास ली जाती है, दिन में भी कही योग सिखाने के लिए उन्हें बुलाया जाता है तो वह पहुंच जाती है। पिछले पांच सालों से उनके द्वारा योग सिखाने का काम किया जा रहा है, उनके द्वारा नि:शुल्क योग का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
गांव-गांव जाकर लोगों को योग सिखाते है
पेंटर नारायण देशमुख पेंटिंग के साथ योग के लिए भी मशहूर है, वह गांव-गांव जाकर लोगों को योग सिखाते है। अपने व्यस्तम दिनचर्या में से समय निकालकर नारायण द्वारा गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ योग किया जाता है, इसके अलावा नगर में भी जगह-जगह उनके द्वारा योग की कक्षाएं ली जा चुकी है, नारायण देशमुख ने बताया कि योग का प्रचार-प्रसार करना उन्होंने अपना लक्ष्य बना लिया है।
शिक्षिका रश्मि बाथरे खेलों में तो पारंगत है
नगर के कन्या स्कूल में पदस्थ खेल शिक्षिका रश्मि बाथरे खेलों में तो पारंगत है ही, उन्होंने स्कूल की छात्राओं में योग की ऐसी अलख जगाई है कि उनकी सिखाई हुई छात्राएं राज्य स्तर पर अपने योग का परचम लहरा चुकी है। पिछले तीन सालों में जिला स्तर पर 90 संभाग स्तर पर 90 एवं राज्य स्तर पर 23 छात्राओं ने मुलताई का नाम योग में रोशन कर दिया है। रश्मि बाथरे ने बताया कि छात्राएं योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहती है, इसलिए उन्हें रोजाना योग करवाया जाता है।
Published on:
21 Jun 2019 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
