
Demonstration continued for the second day in protest against Garha Dam
बैतूल। गढ़ा डैम बनाए जाने के विरोध में डूब क्षेत्र के किसानों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। रात भी किसानों ने धरना स्थल पर ही गुजारी और सुबह उठते ही पुन: धरना देना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर शुक्रवार को किसानों ने ५०रुपए दो और धरना स्थल पर बैठो का निर्णय लिया गया। ताकि किसान मानसिक एवं आर्थिक रूप से इससे जुड़ाव महसूस कर सके। धरना स्थल पर किसानों के समर्थन में एक-एक कर लोग जुड़ते जा रहे हैं। किसानों द्वारा गढ़ा डैम बनाए जाने का विरोध और चार गुना मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। किसानों का कहना था कि जब तक शासन-प्रशासन उनकी मांगों को मान नहीं लेता उनका यह धरना इसी तरह से जारी रहेगा। भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी ने बताया कि किसानों द्वारा तय किया गया है कि धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठने वालों को ५० रुपए देना होगा। अर्थात भूखे रहने वाले व्यक्ति को पैसे भी देना है और भूख हड़ताल पर भी बैठना है। उन्होंने बताया कि सहयोग के तौर पर यह राशि भूख हड़ताल पर बैठने वालों से ली जाएगी ताकि धरने से उसका मानसिक और आर्थिक जुड़ाव हो सके। किसानों का यह धरना प्रदर्शन कितने दिनों तक आगे चलेगा यह अभी बताया नहीं जा सकता है लेकिन किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे मान नहीं ली जाती है यह धरना प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा।
Published on:
14 Mar 2020 05:03 am

बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
