
मुलताई. सुभाष वार्ड पार्षद निर्मला बेले के पिता विनोद बेले द्वारा नगर पालिका के सभापति राजू चोपड़े की कलेक्टर से शिकायत की गई है। विनोद बेले द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि सभापति द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुए नगर पालिका से पीएम आवास के तहत दो लोन लिए गए लेकिन मकान एक ही निर्माण करते हुए बाकि राशि का गबन किया है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए सभापति पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में शिकायतकर्ता विनोद बेले ने बताया कि राजू उर्फ सुन्दरलाल चोपड़े द्वारा स्वयं के तथा अपनी मां के नाम से अलग-अलग लोन स्वीकृत कराए जबकि मां और पुत्र दोनों एक ही साथ रहते हैं। दोनों के नाम पर ढाई-ढाई लाख रुपए लोन लेकर कुल पांच लाख रुपए एक ही मकान के लिए ले लिए जो कि नियमानुसार पूर्णत: गलत है। एक मकान हेतू उक्त योजना का दो-दो बार लोन स्वीकृत होने में कहीं न कहीं नपा की लापरवाही भी नजर आ रही है वहीं अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित हो रहे मकानों में की आन लाईन मानीटरिंग की जाती है जिसमें अधिकारी शामिल होते हैं। मकान का निर्माण प्रारंभ होने से लेकर पूर्ण होने तक लगातार मानिटरिंग जारी रहती है जिसके बाद ही लोन की अंतिम किस्त हितग्राही को दी जाती है, लेकिन सभापति के मकान निर्माण के मामले में नगर पालिका द्वारा मानीटरिंग में चूक क्यों की गई तथा हितग्राही को बिना मानीटरिंग के अंतिम किश्त कैसे जारी हुई इसे लेकर पूर्व में भी शिकायत हुई बावजूद भ्रष्टाचार के इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शपथ पत्र में दर्शाए अलग-अलग मकान- पूरे मामले में आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि सभापति राजू उर्फ सुन्दरलाल चोपड़े द्वारा नगर पालिका को दिए गए शपथ पत्र में अलग-अलग मकान दर्शाए हैं लेकिन मौके पर एक ही मकान का निर्माण किया है। एक जिम्मेदार पद पर आसीन होकर खुलेआम नियमो की जहां उल्लंघन किया जा रहा है वहीं इस पूरे भ्रष्टाचार में अधिकारियों की भी संलिप्तता साफ नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि अन्य मकान निर्माण के समय नपा की टीम मौके पर पहुंचकर निरिक्षण करती है लेकिन इसके बावजूद सभापति द्वारा निर्माण किए जा रहे मकान का निरीक्षण क्यों नहीं किया इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।
Published on:
26 Jan 2019 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
