30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोना-पत्तल लेने गए फिर नहीं लौटे

दोना पत्तल लेने जा रहे जीजा-साले की सड़क हादसे में मौत

2 min read
Google source verification
road accident 2 death in betul

road accident 2 death in betul

बैतूल. नए साल का जश्न एक परिवार के लिए सोमवार को मातम में बदल गया। उक्त परिवार हरदा जिले से बारहलिंग पिकनिक मनाने आया था। खाना बनकर तैयार था। खाना खाने के लिए परिजनों को दोना-पत्तल की जरूरत थी।
दोना-पत्तल लेने के लिए हरदा जिले के झिरी निवासी ३० वर्षीय ज्ञानदास पिता कुंजीलाल और चिचोली ब्लॉक के दुधिया निवासी ३० वर्षीय राजेश पिता भादू मोटरसाइकिल से केरपानी की ओर जा रहे थे। ग्राम ठेसका के पास में सड़क पार कर रहे ५५ वर्षीय गुलाब मसकोले को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में जीजा ज्ञानदास की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
झल्लार थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि ज्ञानदास और राजेश दोनों जीजा-साले है। हादसे में राजेश को गंभीर चोटे आई थी, जिसे उपचार के दौरान डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल वृद्ध को १०० डायल के कांस्टेबल संतराम चौहान और पायलेट प्रकाश पाल ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों को इलाज किया जा रहा है।
सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
बैतूल. आठनेर ब्लॉक के ग्राम बरखेड के पास रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आठनेर निवासी ४० वर्षीय सुनील लोखंडे ग्राम हिडली में शिक्षक है। रविवार को बाइक से हिडली से आठनेर जा रहे था। बरखेड के पास में उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

बाइक सहित पुलिया में गिरे, दो की मौत
बैतूल. पंखा से आमला रोड पर ग्राम नाहिया के पास सोमवार शाम को चार बजे के लगभग एक बाइक पुलिया में गिर गई। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आमला थाना पुलिस के मुताबिक आमला निवासी सोनू पिता अनिल विनोदिया और अरविंद पिता अशोक सातनकर मोटरसाइकिल से अपने निजी काम से बैतूल आए थे। शाम के समय मोटरसाइकिल से दोनों वापस लौट रहे थे। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ग्राम नाहिया के पास शाम चार बजे के लगभग पुलिया में गिर गई। गंभीर चोटें आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Story Loader