
बेटा आइएएस अधिकारी, पिता करते हैं खेतों में जुताई
बैतूल। थोड़ी उपलब्धि मिलने पर किसी को भी अंहकार हो जाता है और वह छोटे-छोटे कामोंं को नहीं करता है। लेकिन भीमपुर ब्लॉक के ्रग्राम पडारु निवासी को हाल ही आइएएस अवार्ड हुआ है। इसके पूर्व भी वे मंत्रियों के ओएसडी रहे। इसके बावजूद उनके पिता को जरा अभिमान नहीं हैं। वे आज भी खेती से संबंधित कार्य स्वयं करते हैं।
बैतूल जिले के आदिवासी बाहुल्य भीमपुर विकासखंड की रातामाटी ग्राम पंचायत के पडारू (चूनालोहमा ) ग्राम के निवासी दिलीप कापसे को हाल ही में आइएएस अवार्ड हुआ है। भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा 17 जनवरी को मप्र संवंर्ग के 17 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें बैतूल जिले के दिलीप कापसे भी शामिल हैं। दिलीप के पिता नत्थू शुरुआत में दूध के व्यवसाय से जुड़े रहे। गांव से बैतूल शहर में मोटरसाइकिल से दूध बेचते थे। बाद में वे अपनी पुश्तैनी खेती में लग गए। आज भी वे खेत में रोज आते हैं और सामान्य किसान की तरह खेत में जुताई, बुआई, निंदाई, गुड़ाई यह सभी काम खुद ही करते हैं।
मां कहती थी श्रवण कुमार
बैतूल जिले के सुविधा विहीन पडारू (चूनालोहमा) ग्राम में पढ़े लिखे आइएएस दिलीप कापसे ने अपनी मां के सपने को साकार किया है। आइएएस अवार्ड होने पर कापसे ने इंदौर में पढ़ाई के दौरान उनके पिता नत्थू कापसे और मां जया बाई कापसे द्वारा 21/8/1993 को भेजे गए अंतर्देशीय पत्र का जिक्र करते हुए बताया कि मां उन्हें श्रवण कुमार के नाम से बुलाती थी। मां ने पत्र में लिखा था घर की बिल्कुल भी चिंता न करके पढ़ाई पर ध्यान देना और कलेक्टर बनना।
तीन मंत्रियों के रह चुके हैं ओएसडी
भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित दिलीप कापसे की प्राथमिक शिक्षा चूनालोहमा के प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल और मल्टीपरपज स्कूल बैतूल में हुई। उच्च शिक्षा शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर में हुई। 1998 में राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के बाद कापसे अपने सेवाकाल में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। कापसे तात्कालीन वनमंत्री सरताज सिंह, आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के ओएसडी रह चुके हैं। कापसे चीफ जनरल मैनेजर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के पद पर पदस्थ हैं।
Published on:
21 Jan 2022 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
