31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी ऑफिस शिकायत दर्ज कराने आई महिला से संगवारी को दिखाई हरी झंडी

जमीन संबंधी विवादों के लिए थानों मेंं शिकायत और शिविर के बाद आत्महत्या रोकने आसपास अभियान अब महिला अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा एक और नवाचार गुरुवार से किया है। जिसके तहत जिले के समस्त अनुभाग स्तर पर महिला पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी संचालित की जाएगी। एसपी सिमाला प्रसाद ने इस नवाचार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंची महिला मुन्नी बाई परपाची से करवाया।

2 min read
Google source verification
संगवानी योजना का शुभारंभ करते हुए महिला

Women launching Sangwani scheme

बैतूल। जमीन संबंधी विवादों के लिए थानों मेंं शिकायत और शिविर के बाद आत्महत्या रोकने आसपास अभियान अब महिला अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा एक और नवाचार गुरुवार से किया है। जिसके तहत जिले के समस्त अनुभाग स्तर पर महिला पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी संचालित की जाएगी। एसपी सिमाला प्रसाद ने इस नवाचार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंची महिला मुन्नी बाई परपाची से करवाया। मुन्नी बाई ने हरी झंडी दिखाकर महिला पेट्रोलिंग संगवारी टीम को रवाना किया। इस दौरान मुन्नी बाई ने बताया कि उसने एक शिकायत की थी जिस पर सुनवाई नहीं हुई थी। इसलिए वह एसपी से मिलने के लिए यहां आई थी। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि जिस प्रकार बैतूल जिले में निर्भया मोबाइल संचालित की जा रही है। उसी तर्ज पर जिले के समस्त अनुभाग स्तर पर महिला पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी संचालित की जाएगी। मोबाइल नंबर पर या मौखिक महिला संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस मौके में पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेंगी। साथ ही महिला अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संचालित करेंगी। योजना के तहत दो महिला पुलिसकर्मी स्कूटी पर तैनात रहेंगे। निर्भया मोबाइल के बाद महिला अपराधों में कमी लाने के लिए यह अनूठा अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है। इस दौरान एएसपी श्रद्धा जोशी भी मौजूद थी। पुलिस अधीक्षक सीमाला ने बताया कि संगवारी कोरकू भाषा से लिया गया है इसका अर्थ साथी होता है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाली अदिवासी महिलाएं इस संगवारी शब्द को जल्दी समझ जाएंगी, जिससे उन्हें मदद मिलेगी। अभी आठ मोबाइल संगवारी शुरू की गई है। चूंकि यह संगवारी टूव्हीलर संचालित है जो कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की मदद के लिए तुरंत पहुंच जाएगी। इस संगवारी मोबाइल पेट्रोलिंग के मोबाइल नंबर है जिन्हें सार्वजनिक किए जाएंगे। इन नम्बरों पर जैसे ही कॉल आएगी वैसे ही संगवारी मौके पहुंचेगी और फरियादी की मदद करेगी।
बुजुर्ग महिला ने फूलों का गुलदस्ता एसपी को दिया
मलकापुर में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति को जब यह पता चला कि बैतूल जिले में नई महिला एसपी आई है। तो बुजुर्ग महिला ने अपने बगीचे में लगे फूलों को तोड़कर एक गुलदस्ता तैयार किया और महिला एसपी का अभिवांदन करने के लिए बैतूल आ पहुंची। बुजुर्ग महिला ने एसपी से उनके कक्ष में मुलाकात कर उन्हें गुदस्ता भेंट कर बधाई दी।