
खिरकिया. ट्रैक्टर ट्राली में से रुपयों का थैला उतारता चोर।
खिरकिया. नगर के सिंध वाले बाबा के पास शुक्रवार दोपहर को अज्ञात चोर ने किसान की ट्रैक्टर ट्राली में रखा दो लाख रुपए का थैला चोरी कर ले गया। लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने फरियादी किसान की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीड़ित किसान कमलसिंह पिता लक्ष्मणसिंह राजपूत (67) निवासी सारसूद ने पुलिस को बताया कि अपने बेटे अखिलेश और भतीजे शैलेंद्र के साथ खिरकिया कृषि उपज मंडी में सोयाबीन बेचने के लिए आए थे। उन्होंने सलोनी ट्रेडर्स पर 36 क्विंटल 82 किलो सोयाबीन 1.90 लाख रुपए में बेचकर पैसे एक थैले में रखे थे। इसके बाद वे वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में स्थित सिंध वाले बाबा मंदिर के पास एक खली की दुकान से एक बोरी खली खरीदने के लिए रूके। उनका लड़का अखिलेश और भतीजा शैलेंद्र दोनों दुकान के पास खड़े थे और वह ट्रैक्टर ट्राली में ही थे। वहीं ट्राली में ही रुपयों का थैला रखा हुआ था। इस दौरान उन्होंने अपनी जेब से खली वाले को पैसे निकालकर दिए और जैसे ही पीछे देखा तो थैला नहीं दिखा। उन्होंने बताया कि थैले में 1 लाख 90 हजार रुपए नकदी, दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पासबुक, एक समूह की पासबुक एवं पेन कार्ड, आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका रखी थी, जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी किसान की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 का मामला कायम किया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक जिस खली की दुकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में थैला चोरी करने आया आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कैमरे में दिख रहा है कि किसान कमलसिंह ट्रैक्टर ट्राली पर खली दुकान की तरफ मुंह करके खड़े हुए हैं। तभी एक युवक सड़क से चलते हुए आ रहा और वह ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़ता है और रुपयों का थैला उठाकर सड़क से आगे की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालकर आरोपी की तलाश कर रही है।
इनका कहना है
ट्रैक्टर ट्राली से 1.90 लाख रुपए का थैला चोरी करते हुए आरोपी का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर उसकी तलाश की जा रही है।
संदीप जाट, थाना प्रभारी, छीपाबड़ थाना
Published on:
17 Mar 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
