29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 रुपए किलो हो गए टमाटर के दाम, जल्दी 20 से 30 रुपए किलो बिकेंगे

टमाटर के दाम 200-250 रुपए किलो से घटकर 60 रुपए रह गए हैं, जल्द ही टमाटर के दाम 20 से 30 रुपए किलो रह जाएंगे। अब आप फिर से टमाटर का उपयोग अच्छे से कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
60 रुपए किलो हो गए टमाटर के दाम, जल्दी 20 से 30 रुपए किलो बिकेंगे

60 रुपए किलो हो गए टमाटर के दाम, जल्दी 20 से 30 रुपए किलो बिकेंगे

टमाटर खाने के शौकिन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जिस टमाटर के दाम 200 से 250 रुपए किलो पहुंच गए थे, इस कारण लोगों को टमाटर खरीदना बड़ा मुश्किल हो रहा था, वही टमाटर सीधे 60 रुपए किलो हो गए हैं, बाजार में टमाटर के दाम 60 रुपए किलो सुनकर पहले तो लोग हैरान रह गए, लेकिन उन्हें जैसे ही याद आया कि कुछ दिन पहले यही टमाटर 200 रुपए किलो खरीदे हैं, तो वे भर-भरकर टमाटर ले जाने लगे।

जानकारों की माने तो टमाटर की नई पैदावार आने लगी है, इसी के साथ लोगों ने दाम अधिक हो जाने के कारण खरीदना कम कर दिया था, यही कारण है डिमांड कम होने और आवक बढ़ जाने के कारण टमाटर के दाम में गिरावट आई है, संभावना है कि टमाटर के दाम आनेवाले दिनों में 20 से 30 रुपए किलो हो जाएंगे।


आपको बतादें कि पिछले दो महीनों से टमाटर डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो से ऊपर बिक रहे हैं, लेकिन टमाटर के दाम शुक्रवार को अचानक से औंधे मुंह नीचे गिर गए हैं। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित गंज स्थित सब्जी बाजार में टमाटर 60 रुपए प्रति किलो तक बिका। जिसने भी टमाटर के दाम सुने वह अचंभित हुए बिना नहीं रहा, क्योंकि पिछले दो महीनो से टमाटर के दाम स्थिर बने हुए थे।

बारिश के बाद ही दाम कम होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन इससे पहले ही टमाटर के दाम नीचे आ गए हैं। बताया गया कि टमाटर की आवक बढऩे की वजह से इसके दाम कम हो गए हैं आने वाले दिनों में टमाटर के दाम में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।

Story Loader