28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकी ट्रेन, उतरने के प्रयास में भिरंगी में हाथ कटा

- गोरखपुर सुपर फॉस्ट ट्रेन में बैठ गया था युवक, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
खंडवा रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकी ट्रेन, उतरने के प्रयास में भिरंगी में हाथ कटा

हरदा. जिला अस्पताल में घायल यात्री को भर्ती किया गया।

हरदा. शुक्रवार को एक सुपर फॉस्ट ट्रेन में सवार यात्री की ट्रेन जब खंडवा रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकी तो उसने भिरंगी रेलवे स्टेशन पर उतरने का प्रयास किया, जिसमें उसका एक हाथ कट गया, वहीं सिर व शरीर में गंभीर चोंटे आईं। घटना की सूचना पर एंबुलेंस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल लेकर आए। वहीं आरपीएफ अधिकारी ने घायल के भाई के बयान लिए। आरपीएफ थाने के एएसआई रुपेंद्र बुवाड़े ने बताया कि खंडवा जिले के गांव टिकरिया निवासी शिवनारायण पिता मायाराम (27 वर्ष) ट्रेन नंबर 12165 मुंबई-गोरखपुर सुपर फॉस्ट ट्रेन में आगे की तरफ लगी जनरल बोगी में सवार होकर कल्याण से खंडवा आ रहा था। लेकिन ट्रेन का खंडवा में स्टॉपेज नहीं था। इसके कारण यात्री परेशान हो गया। शाम करीब 4.15 बजे ट्रेन भिरंगी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान यात्री ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, लेकिन उसका दाहिना हाथ ट्रेन के पहिए की चपेट में गया, जो कोहिनी के पास से कटकर अलग गया। वहीं ट्रेन की रगड़ से सिर एवं शरीर में गंभीर चोंटे आईं। युवक के ट्रेन गिरने की जानकारी लगने पर उसके साथ यात्रा कर रहा उसका चाचा का लड़का मुकेश पिता लालसिंह (18) निवासी टिकरिया मीराढाना ट्रेन से उतर गया। युवक ने रेलवे स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया। शाम 6 बजे संजीवनी 108 के ईएमटी सुनील बामनिया व पायलेट मनोज चौरे ने भिरंगी रेलवे स्टेशन पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज देकर भर्ती किया।