अगर मप्र में यूरेनियम मिलता है तो दुनिया में इस राज्य की पहचान बन जाएगी। मप्र के बैतूल के अलावा छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, राजनांदगांव महाराष्ट्र और ओडिशा में भी इसकी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। निदेशालय के प्रस्ताव के बाद बैतूल वन मंडल, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (भू-प्रबंध) और वन बल प्रमुख की ओर से हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया है। यूरेनियम की खोज वाली जमीन बैतूल का उत्तर वन मंडल का संरक्षित क्षेत्र है। शुरुआत में सर्वे के लिए 10 स्थान चिन्हित किए गए हैं।