scriptभाजपा नेता को मिली धमकी, ‘विधायक के सपने छोड़ दे, नहीं तो कर देंगे बेटे की हत्या’ | BJP leader received threat in bharatpur | Patrika News
भरतपुर

भाजपा नेता को मिली धमकी, ‘विधायक के सपने छोड़ दे, नहीं तो कर देंगे बेटे की हत्या’

शहर के भाजपा नेता को डाक के जरिए मिले एक पत्र से धमकी मिली है। भाजपा नेता के रिश्तेदार को भी साथ देने पर हत्या की धमकी मिली है।

भरतपुरDec 24, 2023 / 03:32 pm

Kamlesh Sharma

BJP leader received threat in bharatpur

सांकेतिक तस्वीर

भरतपुर। शहर के भाजपा नेता को डाक के जरिए मिले एक पत्र से धमकी मिली है। भाजपा नेता के रिश्तेदार को भी साथ देने पर हत्या की धमकी मिली है। दोनों के पात्र डाक के जरिए पत्र शनिवार को पहुंचे। इसके बाद भाजपा नेता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा नेता बृजेश अग्रवाल निवासी सेक्टर नंबर तीन ने एसपी के नाम दी शिकायत में कहा है कि वह दोपहर करीब 2 बजे मैं व मेरे रिश्तेदार अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी डाक विभाग से लिफाफा लेकर आया। लिफाफा खोला तो उसमें लिखा हुआ था कि ‘विधायक के सपने छोडकऱ राजनीति छोड़ दे, नहीं किया तो तेरे लडक़ों की हत्या कर देंगे। सहयोगी रिश्तेदारों का भी यही हाल करेंगे।’

इसी प्रकार एक धमकी भरा पत्र रिश्तेदार कपूरचंद अग्रवाल (अग्रवाल मार्बल) को भी डाक के जरिए मिला। इसमें लिखा था कि ‘तैंने बृजेश का साथ दिया तो तेरे लडक़े की हत्या कर दी जाएगी, चालाकी मत करना’। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद भाजपा नेता एसपी को दी शिकायत में कहा है कि मुझे व मेरे परिवार को खतरे का अंदेशा है।

यह भी पढ़ें

कुंड में गिरी बहन को बचाने के लिए भाई भी कूदा, डूबने से दोनों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

इस मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही मेरे व मेरे परिवार की जान-माल की रक्षा की जाए। उल्लेखनीय है कि बृजेश अग्रवाल भाजपा के जिला महामंत्री हैं। उनका मार्बल का व्यवसाय है।

अग्रवाल ने इस बार विधानसभा चुनाव में भरतपुर विधानसभा से भाजपा से टिकट मांगी थी। धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अंत में ‘तेरा दुश्मन’ लिखा है, जबकि नीचे रविन्द्र के नाम से हस्ताक्षर किए हैं।

Hindi News/ Bharatpur / भाजपा नेता को मिली धमकी, ‘विधायक के सपने छोड़ दे, नहीं तो कर देंगे बेटे की हत्या’

ट्रेंडिंग वीडियो