ठग गिरोह ने लूटने के प्रयास में कार सवारों पर की फायरिंग व पथराव, एक घायल
( Firing in bharatpur ) कार सवारों के गाड़ी नहीं रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग ( Firing in bharatpur ) कर दी और पथराव कर दिया। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई।

पहाड़ी(भरतपुर).
हरियाणा के गुडगांवा और अलवर में लिफ्ट लगवाने का झांसा देकर रविवार देर शाम जयपुर निवासी दो जनों को ठग गिरोह ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव रावलका फतेहपुर इलाके में लूटने का प्रयास ( attempt to rob ) किया। कार सवारों के गाड़ी नहीं रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग ( firing in bharatpur ) कर दी और पथराव कर दिया। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई।
गांव में पहुंचने पर कार सवार लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने इन्हें पहाड़ी थाने लेकर आई। पुलिस के पहुंचने पर बदमाश भाग निकले। घटना में एक जना चोटिल हो गया।
जयपुर के कमला नेहरू नगर के 115 श्रीरतनम हाईटस कनक बिहार निवासी नीरज शर्मा पुत्र केशव प्रसाद शर्मा ने बताया कि गत 26 जून को ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए जोगेन्द्र नाम के व्यक्ति ने गुडगांवा में 4 और अलवर में 2 लिफ्ट लगवाने की बात कही। गुडगांवा में लिफ्ट लगाने की कीमत 37 लाख रुपए बताई। बात करने के बाद पहले गुडगांवा में लिफ्ट लगवाने की बात तय हो गई। जिस पर रविवार को वह अपने मित्र गौरव सिंह पुत्र आलोक सिंह की कार में गुडगांवा निकल गए। यहां कुछ व्यक्ति मिलने और उन्हें घूमाते हुए अलवर में साइट दिखाने के बहाने से फिरोजपुर झिरका होते हुए ले गए। यहां पहाड़ी में बाइक सवार दो व्यक्ति मिले, जो उन्हें इलाके के गांव रावलका बांध की ओर से ले गए। यहां कुछ संदिग्ध लोग आते दिखे। शक होने पर कार सवार लोगों ने भागे, जिस पर करीब एक दर्जन बदमाशों ने ( bharatpur crime news ) बिना नम्बरी बाइकों से पीछा किया।
पीडि़तों का कहना है कि बाइक सवार लोगों ने पीछे से फायरिंग और पथराव किया। इसमें कार क्षतिग्रस्त होने से गांव फतेहपुर में रुक गई। कार सवार लोगों ने पहले ही पुलिस दे दी। पुलिस के मौके पर पहुंंचने पर बदमाश भाग निकले। एएसआई रामस्वरूप ने बताया कि कार सवार लोगों के समय पर फोन करने से वारदात होने से टल गई। पुलिस के पहुंचने से बाइक सवार बदमाश पहले ही भाग निकले। मामले में पीडि़तों की ओर से रिपोर्ट दी है।
यह खबरें भी पढ़ें..
रिश्वत लेते महिला सुपरवाईजर गिरफ्तार, एसीबी टीम को देखते ही छूटे पसीने, पानी तक नहीं पिया
प्रदेश शर्मसार.. नाबालिग को जबरन नशीला जूस पिलाकर किया गैंगरेप, बदहवास हालत में छोड़ा
देर रात होटल में रूकने आए युवक-युवती, सुबह मिले दोनों के शव
अब पाइए अपने शहर ( Bharatpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज